Gold Loan- वैसे सोना बेचने हमारे यहां अशुभ माना जाता है लेकिन पैसों की अचानक जरूरत पड़ने पर गोल्ड लोन ( gold loan ) लिया जा सकता है। आपको बता दें कि आजकल बैंक गोल्ड लोन आसानी से दे रहे हैं तो अगर आपको जल्दी से पैसों की जरूरत है तो आपका सोना इस वक्त आपके काम आ सकता है।
PPF पर लोन- प्रोविडेंट फंड यानी पीएफ अकाउंट ( provident fund account ) से पैसों की निकासी कर सकता है। लेकिन यहां गौर करने वाली बात यह है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड यानी पीपीएफ से पूरे पैसे नहीं निकाले सकते हैं। इसके अलावा पैसे निकालने के लिए PPF अकाउंट का पांच साल से ज्यादा पुराना होना भी जरूरी है। 5 साल बाद आप PPF अकाउंट से 50% रकम जरूरत पड़ने पर निकाल सकते हैं।
Life Insurance policy पर लोन– लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों (Life Insurance policies) के अगेंस्ट लोन लेना पर्सनल लोन से कहीं सस्ता पड़ता है। आप चाहें तो लाइफ इंश्योरेंस पॉलिसियों को गिरवी रख कर लोन ले सकते हैं।