scriptGanesh Chaturthi 2019 : इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद | student memory increase tips : must do this work at Ganesh Utsav | Patrika News
त्योहार

Ganesh Chaturthi 2019 : इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद

Ganesh Chaturthi 2019 : Child memory boost tips at this Ganesh Utsav – student memory increase tips – must do this work, Whatever you read will be remembered forever

Aug 28, 2019 / 02:01 pm

Shyam

Ganesh Chaturthi 2019 : Ganesh Puja for students

Ganesh Chaturthi 2019 : इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद

भगवान श्रीगणेश ज्ञान, विवेक और बुद्धि के देवता माने जाते हैं। कहा जाता है कि गौरी नंदन गणेश का ध्यान, उनकी पूजा करके पढ़ने वाले विद्यार्थियों को अपनी मेहनत का फल भरपूर मिलता है। अगर आप गणेश जी की विशेष कृपा चाहते हैं तो इस गणेश उत्सव गणेश चतुर्था से लेकर अनंत चतुर्दशी तक विद्यार्थी ये काम जरूर करें। इनके करने के बाद पढ़ाई-लिखाई मन लगने लगेगा साथ एक जो भी पढ़ेंगे वह हमेशा के लिए याद भी हो जाएगा। इस साल 2019 में गणेश उत्सव का पर्व 2 सितंबर से लेकर 12 सितंबर तक रहेगा।

 

लंबोदर श्रीगणेश इस भगवान के साक्षात अवतार है, जानें ब्रह्मवैवर्त पुराण का पौराणिक रहस्य

 

विद्यार्थी इस गणेश उत्सव करें ये काम

1- विद्यार्थी अपनी पढ़ाई की टेबल पर थोड़े से चावल के ढेरी बनाकर उसके उपर एक पूजा वाली सुपारी में कलावा लपेट कर गणेश जी के प्रतिक के रूप में स्थापित करें। गणेश जी का मुख पूर्व या उत्तर या उत्तर पूर्व ही होना चाहिए।

2- एक सफेद फूल, रोली, अक्षत, ताजी दुर्वा एवं एक मोदक अर्पित करें।

3- अपनी प्रिय पुस्तकें पेन, कलम भी वहां गणेश जी के पास दाहिनी ओर रखें दें।

4- वे पुस्तकें भी गणेश प्रतिमा के सामने रखें जो आपको कठिन लगती हो।

6- संभव हो तो गाय के घी का एक दीपक भी जलायें।

7- विद्यार्थी अब आंख बंद करके और हाथ जोड़कर गणेशजी के स्वरूप का अपने मन में ध्यान करे ।

8- ध्यान करते हुए उनसे प्रार्थना करें की आप जो भी पढ़े व आपकों याद हो जाएं।

9- 5 मिनट का ध्यान करने के बाद गणेश जी के इस छोटे से सरल मंत्र का 108 या फिर 21 बार मन ही मन उच्चारण करें।

10- इस गणेश महामंत्र : “ॐ गं गणपतये नमः” का करें मन ही मन जप।

 

जप लें इनमें कोई एक मंत्र : गणेश कर देंगे हर इच्छा पूरी

 

उपरोक्त गणेश मंत्र का जप करने के बाद एक सफेद पेपर पर श्री गणेश जी के इस- श्री गणेशाय नमः मंत्र को 108 बार पहले दिन लिखे एवं बाद में प्रतिदिन पढ़ाई शुरू करने से पूर्व 11 या 21 बार जरूर पढ़े।

इस गणेश पूजा में आस्था और समर्पण ही प्रधान है, इसलिए पूरी श्रद्धा से ही पूजन करें। संभव हो तो विद्यार्थी प्रति बुधवार या रविवार के दिन उपवास भी रहे। ऐसा करने से गणेश जी प्रसन्न होकर आपके प्रत्येक मनोकामना को पूर्ण करते हैं।

*************

Ganesh Chaturthi 2019 : Ganesh Puja for students

Hindi News / Astrology and Spirituality / Festivals / Ganesh Chaturthi 2019 : इस गणेश उत्सव विद्यार्थी जरूर करें ये काम, जो भी पढ़ोंगे हमेशा के लिए हो जाएगा याद

ट्रेंडिंग वीडियो