प्रदोष व्रत में शिव पूजा का ये महाउपाय, जरूर आजमाएं
यदि आप चाहते हैं कि आपको प्रदोष व्रत का पूरा-पूरा फल मिले। साथ ही आपके जीवन के हर कष्ट जल्द से जल्द दूर हों, तो आपको प्रदोष व्रत वाले दिन प्रदोष काल में भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए। माना जाता है कि यदि कोई व्यक्तिशिव की पूजा में उनकी पसंद की चीजें जैसे रुद्राक्ष, शमी पत्र, बेलपत्र, भस्म, गंगाजल और भांग चढ़ाता है, तो उस पर शीघ्र ही भोलेनाथ की कृपा बरसती है। शिव की पूजा में इन चीजों को चढ़ाने के साथ ही रुद्राक्ष की माला से शिव के पंचाक्षरी मंत्र ऊं नम: शिवाय का कम से कम एक माला जाप जरूर करना चाहिए।