Mahashivratri आज : इस शुभ मुहूर्त में 4 पहर की ऐसे करें शिव पूजा
महाशिवरात्रि महापर्व का दिन सूर्योदय से लेकर दूसरे दिन सूर्यास्त तक हर पल बहुत ही शुभ व सिद्ध दिन माना जाता है, इस अवधि में स्वर्ग के देवता भी धरती पर शिव भक्तों के दर्शन करने के लिए आते हैं। अगर जीवन की सभी समस्याओं से छुटकारा पाना चाहते हैं तो महाशिवरात्रि के दिन नीचे दिए गए उपाय जरूर करें।
Mahashivratri : श्री शिव चालीसा पाठ
1- महाशिवरात्रि के दिन ब्राह्ममुहूर्त में स्नान करने के बाद शिव मंदिर में या फिर घर पर भगवान शिवजी की पूजा करें।
2- महाशिवरात्रि के दिन शिवालय में भगवान शिव का पूजन करने से पहले पहले माता पार्वती जी और नंदी जी को पंचामृत व जल अर्पित करें। (दूध, दही, चीनी, चावल और गंगा जल के मिश्रण से पंचामृत बनता है।) फिर विधिवत शिवलिंग का षोडशोपचार पूजन करें।
Mahashivratri 2020 : भगवान शिव की महाआरती
3- जब पंचामृत व जल अर्पित किया जाये तो शिवलिंग को स्पर्श करते हुये “ॐ नमः शिवाय” मंत्र का उच्चारण करते रहे। इसके बाद कच्चे चावल, सफेद तिल, साबुत मूंग, जौ, सत्तू, तीन दलों वाला बेलपत्र, फल-फूल, चंदन, शहद, घी, इत्र, केसर, धतूरा, कलावा, रुद्राक्ष और भस्म चढ़ाने के बाद शिवलिंग को धूप-बत्ती दिखाएं।
4- महाशिवरात्रि के दिन निराहार या फिर फलाहार उपवास करें। इस दिन खट्टी चीजों का सेवन नहीं करें।
Mahashivratri : शिवजी को लगाया भोग का प्रसाद खाने से पहले ये करना जरूरी है, नहीं तो..पढ़ें पूरी खबर
5- महाशिवरात्रि के दिन भूलकर काले रंग के कपड़ों को ना पहने।
6- संभव हो तो महाशिवरात्रि के दिन भगवान शिव का पूजन 4 पहरों की पूजा अवश्य करें।
7- सभी कामनाओं की पूर्ति के लिए किसी अति प्राचीन शिवलिंग का अभिषेक गाय के दुध या गंगा जल से करें।
*********