फतेहपुर पुलिस ने बताया कि लूटेरों की यह गैंग काफी शातिर थी। इनके द्वारा महिलाओं ओर अकेले जाने वाले लोगों की पहले रेकी की जाती थी। फिर हाईवे पर निकलने के दौरान लोगों के साथ लूट, टप्पेबाजी और छिनैती करते थे।
पुलिस ने लूटेरों को गिरफ्तार किया तो तलाश के दौरान उनके पास से चार मोटरसाईकिल, तमंचा, कारतूस, एटीएम कार्ड और लूटे गए आभूषण के साथ नब्बे हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं। अनावरण करने वाली पुलिस टीम को २५ हजार रूपए पुरस्कार भी दिए जाएंगे।