scriptहाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी में दे चुके हैं कई घटनाओं को अंजाम | up crime: Police caught the gang involved in highway robbery, they have committed many incidents in Kanpur, Fatehpur and Kaushambi | Patrika News
फतेहपुर

हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी में दे चुके हैं कई घटनाओं को अंजाम

up crime: यूपी के फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को हाईवे पर लूटपाट, छिनैती करने वाले एक गिरोह को पकड़ा। इन आरोपियों के पास से लूटे गए अभूषण, नकदी और तमंचा भी बरामद किया गया है।

फतेहपुरDec 09, 2024 / 07:20 pm

Krishna Rai

fatehpur news
UP Crime: यूपी के फतेहपुर पुलिस ने सोमवार को ऐसे गिरोह के लोगों को गिरफ्तार किया है, जो हाईवे पर आने जाने वाले लोगों को निशाना बनाते थे, और लोगों के साथ लूटपाट करते थे। इन अपराधियों के खिलाफ यूपी के कानपुर, कौशांबी और फतेहपुर जिले में कई अभियोग दर्ज हैं। इनके द्वारा टप्पेबाजी, छिनैती भी की जाती थी। पुलिस की एक टीम कई दिनों से इन्हें पकडऩे की फिराक में थी, और सोमवार को सभी अपराधियों को खागा कोतवाली क्षेत्र के पकड़ा गया। गिरोह के सात सदस्यों को गिरफ्तार करते हुए उन्हें जेल भेज दिया।
महिलाओं की करते थे रेकी (UP Crime)
फतेहपुर पुलिस ने बताया कि लूटेरों की यह गैंग काफी शातिर थी। इनके द्वारा महिलाओं ओर अकेले जाने वाले लोगों की पहले रेकी की जाती थी। फिर हाईवे पर निकलने के दौरान लोगों के साथ लूट, टप्पेबाजी और छिनैती करते थे।
आरोपियों के पास से बरामद हुईं ये चीजें
पुलिस ने लूटेरों को गिरफ्तार किया तो तलाश के दौरान उनके पास से चार मोटरसाईकिल, तमंचा, कारतूस, एटीएम कार्ड और लूटे गए आभूषण के साथ नब्बे हजार रूपए भी बरामद किए गए हैं। अनावरण करने वाली पुलिस टीम को २५ हजार रूपए पुरस्कार भी दिए जाएंगे।

Hindi News / Fatehpur / हाईवे पर लूट करने वाले गिरोह को पुलिस ने दबोचा, कानपुर, फतेहपुर और कौशांबी में दे चुके हैं कई घटनाओं को अंजाम

ट्रेंडिंग वीडियो