scriptदबंग के सम्मान में कुर्सी से ना उठना दलित प्रधान को पड़ा भारी, लात-घूसों से कर दी पिटाई  | Man beats a dalit pradhan due to non respect police is investigating the matter | Patrika News
फतेहपुर

दबंग के सम्मान में कुर्सी से ना उठना दलित प्रधान को पड़ा भारी, लात-घूसों से कर दी पिटाई 

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर से जिले से एक मामला सामने आया है, जहां एक दबंग के सम्मान में खड़ा न होना एक दलित प्रधान को भारी पड़ गया। इस बात से उसे इतना गुस्सा आ गया कि उसने प्रधान की लात-घूसों से पिटाई कर दी।

फतेहपुरOct 04, 2024 / 05:22 pm

Swati Tiwari

उत्तर प्रदेश में दलित प्रधान का दबंग के सामने खड़ा न होना भारी पड़ गया। जब दबंग उसके घर से बाहर निकला तो प्रधान अपने घर के बाहर कुर्सी पर बैठा था। ये देखने के बाद दबंग का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया और उसने प्रधान की जमकर पिटाई कर दी। स्थानीय थाना पुलिस ने आरोपी दबंग पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

दलित की लात-घूसों से कर दी पिटाई 

ये पूरा मामला विजईपुर ब्लाक के किशनपुर थाना क्षेत्र में एकडला ग्राम पंचायत का है। गांव के मौजूदा प्रधान कमलेश सोनकर हैं। वह एक दलित बिरादरी से आते हैं। प्रधान ने पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि गुरुवार रात करीब 8 बजे प्रधान कमलेश अपने दरवाजे के सामने कुर्सी पर बैठे थे। इस बीच थाना क्षेत्र के सरौली गांव निवासी विपिन सिंह प्रधान के घर के सामने से गुजर रहा था। तभी कमलेश को कुर्सी पर बैठा देखकर दबंग विपिन आग बबूला हो गया और जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने लगा। साथ ही कहा कि मेरे सामने तेरी हिम्मत कैसे पड़ गई कुर्सी में बैठने की।
यह भी पढ़ें

कफन में लिपटकर गांव पहुंचा शिक्षक और परिवार का शव, भयावह दृश्य देख फफक पड़े लोग

मामले की जांच में जुटी पुलिस 

जब दोनों के बीच झगड़ा देख आस-पड़ोस के लोग मौके पर इकट्ठा हो गए। यह देख दबंग ने जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग निकला। थाना अध्यक्ष हेमंत कुमार मिश्रा ने बताया कि मारपीट की तहरीर मिली है। आरोपी के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।

Hindi News / Fatehpur / दबंग के सम्मान में कुर्सी से ना उठना दलित प्रधान को पड़ा भारी, लात-घूसों से कर दी पिटाई 

ट्रेंडिंग वीडियो