scriptFatehpur news: कार और ट्रक आमने सामने टक्कर, सभी 5 कार सवारों की मौत | Fatehpur news: Car and truck collision, 5 car riders died | Patrika News
फतेहपुर

Fatehpur news: कार और ट्रक आमने सामने टक्कर, सभी 5 कार सवारों की मौत

फतेहपुर में हुए दर्दनाक हादसे में पति पत्नी, भाई सहित पांच लोगों की मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि सभी कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई। जो अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए जा रहे थे।

फतेहपुरJul 31, 2023 / 06:07 pm

Narendra Awasthi

Fatehpur news: कार और ट्रक आमने सामने टक्कर, सभी 5 कार सवारों की मौत

Fatehpur news: कार और ट्रक आमने सामने टक्कर, सभी 5 कार सवारों की मौत

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में हुए हृदय विदारक घटना में ट्रक की टक्कर से कार सवार पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसमें दो महिलाएं शामिल है। हादसा इतना जबरदस्त था कि आल्टो कार के परखच्चे उड़ गए और कार में कोई भी जीवित नहीं बचा। घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने राहत और बचाव कार्य चलाया। स्थानीय लोग भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया।

घटना हुसैनगंज थाना क्षेत्र के बेड़ा गढ़ीवा गांव के पास की है। ट्रक और अल्टो कार की आमने सामने टक्कर में कार सवार दयाशंकर (70), अपनी पत्नी बृजरानी (65), भाई गोरेलाल (60), सुदमिया (55) पत्नी शिव शंकर निवासी गण पैगंबरपुर बकरी थाना गाजीपुर, प्रमोद यादव (35) निवासी 12 मील जगरावां की मौत हो गई।

अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहे थे

घटना के समय सभी रिश्तेदारी में हुई मौत के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए ’12 मील’ जा रहे थे। कार प्रमोद यादव चला रहा था। अभी गाड़ी फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बैरागढ़ीवा के पास पहुंची थी कि ओवरटेक करते समय सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। आमने-सामने हुई जबरदस्त टक्कर में कार के परखच्चे उड़ गए। सभी इस कार सवारों की मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें

करोड़ों के मालिक सहित तीन के खिलाफ गैंगस्टर के अंतर्गत कार्रवाई

एएसपी ने बताया

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर एएसपी विजय शंकर मिश्र भी पहुंच गए। उन्होंने बताया कि हादसा ओवरटेक करने के दौरान हुआ है। ट्रक को थाने में खड़ा कराया गया है। फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

Hindi News / Fatehpur / Fatehpur news: कार और ट्रक आमने सामने टक्कर, सभी 5 कार सवारों की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो