जानें क्या है पूरा मामला
आपको बताते चलें कि कोतवाली मोहम्मदाबाद के वीरपाल अपनी पत्नी शिवप्यारी व सुरेंद्र सिंह पत्नी नवल कुमारी को बाइक पर बिठाकर कोतवाली मोहम्दाबाद के पैत्रिक ग्राम गोसरपुर में गमी कार्यक्रम में भाग लेने जा रहे थे। तभी दोनों बदमाशों ने लूट की घटना को अंजाम दिया लूट का विरोध करने पर बदमाश ने तमंचे से वीरपाल के ऊपर जानलेवा फायर किया। पूर्व सैनिक वीरपाल सिंह एवं सुरेन्द्र सिंह ने जान पर खेलकर लुटेरे मनोज जाटव व ज्ञानू कठेरिया को पकड़ लिया था। शातिर ज्ञानू किसी तरह भाग गया। सूचना पर पहुंचे गांव वालों ने बदमाश को घेर लिया। वीरपाल के परिवार के युवक आकाश व अनुज ने भागे लुटेरे को तलाश किया। भागे लुटेरे को तलाश करने के बाद ग्राम सकवाई मोड़ पर पीसीएफ गोदाम के पूर्वी ओर बाजरे के खेत में लेटे समय पकड़ लिया।
ये भी पढ़ें – कुत्ते को बचाने के चक्कर में एक सिपाही ने गवाई अपनी जान, दरोगा सहित 4 जवान घायल
घटना की सूचना के बाद 1 घन्टे बाद मोहम्मदाबाद पुलिस पहुंची और दोनों बदमाशों और घायल वीरपाल व सुरेन्द्र सिंह को कोतवाली ले गई। जाते समय पुलिस ने अनुज को चेतावनी दी कि किसी को मत बताना कि मैने लुटेरे को पकड़ा है। पुलिस ने इसी लुटेरे ज्ञानी कठेरिया पुत्र प्रेमपाल सिंह और मनोज जाटव पुत्र राजेंद्र की ग्राम गोसरपुर के पास मुठभेड में गिरफ्तारी दर्शा दी। जाते जाते पुलिस गांव वालों को धमकी भी दे गई। इस मांमले में किसी मीडिया कर्मी से बात की तो आजीवन जेल में डाल दूंगा। जब मिडिया कर्मी गांव पहुंचे तो किसी ने इस मांमले में कैमरे पर बात नहीं करनी चाही लेकिन गांव वाले दबी जवान से सब कुछ बोल गए।
जनपद मैनपुरी के लुटेरे ज्ञानू को करीब 3 बजे ग्राम गोसरपुर गांव के पास मुठभेड में गिरफ्तार किया। मुठभेड़ के दौरान ज्ञानू के दाये पैर की जांघ में गोली लगी। उसके पास 315 बोर का तमंचा व 2 कारतूस, 2 खोखे एवं लूटी गई सोने की चैन मिली। घायल बदमाश को उपचार के लिये स्थानीय सीएचसी ले जाया गया। डा0 ने ज्ञानू को लोहिया अस्पताल के लिये रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ें – सहारनपुर की निर्मित अवैध शराब की 45 पेटी पुलिस ने की बरामद, एक आरोपी गिरफ्तार, दो फरार
इस मुठभेड़ में पुलिस का प्रेस रिलीज नोट ही सवालिया निशन लगा रहा है
– लूट की घटना के 6 घंटे तक पुलिस सोती रही क्या ?
– लूट की घटना स्थल से मुठभेड़ स्थल मात्र 1 से 2 किलो मीटर है
– ज्ञानी कठेरिया मोटरसाइकल से भगा तो वह कहा है ?
– वही पुलिस अधिक्षक 2 बजे मुठभेड बता रहे है
– जब पुलिस ने घटना के 6 घंटे बाद मुठभेड दिखाई तो बदमाश 1 किलो मीटर दूरी पर बैठ कर क्या मुठभेड होने का इन्तजार कर रहा था ?