लखनऊ में H3N2 वायरस के बीच Corona मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी,जानिए कहा मिले मरीज
ड्यूटी के दौरान हुई थी मौतजब वह सेना की 38 मीडियम रेजिमेंट में सेना के सत्तासर शस्त्रागार की निगरानी कर रहे थे।
उसी समय उन्हें दिल का दौरा पड़ने से बेहोश हो गए। उन्हें तुरंत लाजिस्टिक नोड के हास्पिटल ले जाया गया। जहां से उन्हें एडवांस ड्रेसिंग स्टेशन, साऊथ कैम्प भेज दिया गया , लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।
शादी की बढ़ती उम्र बना रही महिलाओं में बांझपन को, जानिए क्या बोले डॉक्टर
सामान्य पारिवारिक पेंशन मिली उसके बाद मेडिकल ओपिनियन के साथ पेंशन निर्धारण का मामला पी०सी०डी०ए० पेंशन प्रयागराज को भेजा गया, लेकिन उसने पूरी रिपोर्ट को ख़ारिज करते हुए। 1 जुलाई,2004 से 30 जून,2011 तक बढ़ी हुई दर के बाद सामान्य पारिवारिक पेंशन देना शुरू कर दिया lविधायक योगेश शुक्ला बोले- 40 करोड़ की सड़क हाथ से उखड़ रही देखें वीडियो
जल देवी ने हर जगह पहुंची अपनी फरियाद लेकर पीड़ित वादिनी सन 2022 तक अपने अधिकार के लिए इधर-उधर अधिकारियों के चक्कर लगती रही। उसका कोई भी सकारात्मक परिणाम नहीं निकला। तब उसके बाद उसने अपना वकील बदला और अधिवक्ता विजय कुमार पाण्डेय के माध्यम से सशत्र-बल अधिकरण लखनऊ में वाद दायर किया। जिसका विरोध करते हुए, भारत सरकार ने कहा कि सैंतीस साल बाद मामले को उठाया गया है। इसलिए यह मामला सुनवाई योग्य नहीं है लेकिन अधिकरण ने मामला पेंशन से संबंधित होने के कारण इसे ख़ारिज करके सुनवाई के लिए नियत किया l