ये भी पढ़ें- इस बड़े वरिष्ठ सपा नेता का हुआ निधन, भावुक अखिलेश यादव ने जताया शोक, लम्बे समय से जुड़े थे समाजवादी आन्दोलन से भाजपा पर साधा निशाना- फर्रुखाबाद में शनिवार को बसपा की संगठन समीक्षा बैठक में मुख्य अतिथि मुख्य जोनल इंचार्ज लखनऊ-कानपुर मंडल नौशाद खां ने कार्यकर्ताओं से लोकसभा चुनाव में जुटने का आह्वान किया। इस दौरान उन्होंने भाजपा पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि भाजपा की गलत नीतियों और रीतियों का जवाब जनता ने 5 राज्यों में हुए चुनाव के नतीजों से उनको दे दिया है। भाजपा की उल्टी गिनती इससे शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें- चुनाव में समर्थन के बाद अखिलेश का कांग्रेस को जोरदार झटका, दिया यह बयान अभियान में तेजी लाने के दिए निर्देश- इस दौरान उन्होंने बसपा नेताओं व कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि बसपा सुप्रीमो लोकसभा चुनाव में जिसे टिकट दें, उसे जिताकर लोकसभा में भेजें। नौशाद ने वहां पर मौजूद सभी लोगों को सदस्यता अभियान में तेजी लाने के निर्देश दिए। वहीं जोन इंचार्ज नरेंद्र कुशवाह ने कहा कि लोकसभा चुनाव निकट आ गए हैं। इसलिए तेजी से तैयारियों में जुट जाएं। बूथों का गठन जल्द से जल्द कर लिया जाए।
नहीं लिया जाएगा मेंटेनेंस चार्ज- नौशाद ने यहां पर बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि बहनजी मायावती ने सांसद, विधायक और प्रत्याशी से मेंटीनेंस चार्ज न लेने का निर्णय लिया है।