सीएमओ को दंडवत नमस्कार किया सेवानिवृत्त डॉक्टर ने, बोले- लखनऊ से आते हैं, जानें पूरा मामला
Retired Medical Officer Doctor lay down before CMO फर्रुखाबाद में सीएमओ ऑफिस उस समय चर्चा में आ गया। जब सेवानिवृत्त डॉक्टर ने सीएमओ कार्यालय के सामने दंडवत प्रणाम किया। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। सीएमओ ने सेवानिवृत्त डॉक्टर कि समस्याओं को सुना।
Retired Medical Officer Doctor lay down before CMO फर्रुखाबाद में अपने ही विभाग से परेशान सेवानिवृत्त डॉक्टर ने सीएमओ को दंडवत प्रणाम किया। यह देख कार्यालय में हड़कंप मच गया। लोग उठाने के लिए दौड़े। लेकिन सेवानिवृत शिक्षक इतना परेशान हो गया था कि उठने का नाम ही नहीं लिया। उन्होंने पूछा कि उसकी फरियाद कब पूरी होगी? चौंकाने वाली घटना सामने आने के बाद सीएमओ ने तत्काल सेवानिवृत्ति डॉक्टर की सभी लंबित फाइलों को लाने के निर्देश दिए। उन्होंने जल्द से जल्द भुगतान कर देने का आश्वासन दिया। मामला मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से जुड़ा हुआ है।
उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद के जहानगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टर जितेंद्र कुमार मेडिकल अफसर के रूप में कार्य कर चुके हैं। अप्रैल 2024 में उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ले ली। डॉ जितेंद्र कुमार की स्वैच्छिक सेवानिवृत्त फाइल को राज्यपाल से अनुमति मिली है। इसके बाद उन्होंने अपनी पेंशन, फंड आदि के लिए आवेदन किया था। लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं हुई। अपने ही विभाग के लोगों ने उन्हें खूब दौड़ाया। यही नहीं पेंशन पोर्टल पर उन्हें मृत्यु घोषित कर दिया गया।
दंडवत प्रणाम करते ही कार्यालय में मचा हड़कंप
बीते शुक्रवार को डॉक्टर जितेंद्र कुमार सीएमओ कार्यालय पहुंचे और उन्होंने मुक्त चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के सामने लेट कर दंडवत प्रणाम किया। यह देख मौके पर हड़कंप मच गया। अन्य चिकित्सा अधिकारियों में भी खलबली मच गई। डॉ जितेंद्र ने बताया कि पेंशन, फंड आदि के लिए काफी भाग दौड़ करनी पड़ रही है। वह लखनऊ में निवास करते हैं। उनके मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय आने-जाने में 5 हजार रुपए खर्च हो जाते हैं। अब तक वह 6 चक्कर लगा चुके हैं। जिन परेशानियों से बचने के लिए उन्होंने स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली है। वह कम नहीं हो रही है। विभागीय कर्मियों के कारण उन्हें ज्यादा परेशानी हो रही है।
सीएमओ ने शीघ्र भुगतान का आश्वासन दिया
मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने डॉक्टर जितेंद्र से बातचीत की और उनकी समस्याओं को सुना। उन्होंने विभागीय कर्मियों से तत्काल फाइल तलब किया। सीएमओ ने आश्वासन दिया कि पेंशन सहित अन्य भुगतान जल्द से जल्द कर दिया जाएगा। फिलहाल डॉक्टर जितेंद्र का मामला सीएमओ ऑफिस में चर्चा का विषय बना हुआ है।
Hindi News / Farrukhabad / सीएमओ को दंडवत नमस्कार किया सेवानिवृत्त डॉक्टर ने, बोले- लखनऊ से आते हैं, जानें पूरा मामला