scriptआईएमडी मौसम अलर्ट: आज से शाम से मौसम में आएगा परिवर्तन, फिर शुरू होगा बारिशों का सिलसिला | IMD weather update: change in weather from today evening | Patrika News
फर्रुखाबाद

आईएमडी मौसम अलर्ट: आज से शाम से मौसम में आएगा परिवर्तन, फिर शुरू होगा बारिशों का सिलसिला

Change in weather from today evening मौसम विभाग में एक बार फिर मौसम में परिवर्तन आने की जानकारी दी है। जिसके अनुसार 25 अगस्त की शाम से बारिश का सिलसिला शुरू होगा। जानते हैं कैसा रहेगा आज और कल के मौसम?

फर्रुखाबादSep 25, 2024 / 06:26 am

Narendra Awasthi

change in weather from today evening मौसम विभाग के फर्रुखाबाद में आज मौसम से परिवर्तन आएगा। सुबह बादल गरजने के साथ तेज हवा भी चलने की संभावना है।‌ झमाझम बारिश हो सकती है। रात में भी बारिश का सिलसिला बना रहेगा। आगामी 26 सितंबर को तापमान में कमी आएगी। दोपहर में गरज चमक के साथ बारिश होने का पूर्वानुमान है। 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। रात में भी झमाझम बारिश होगी। जिससे भीषण गर्मी, उमस से लोगों को राहत मिलेगी।
यह भी पढ़ें

आगरा लखनऊ एक्सप्रेसवे: पेट्रोलिंग टीम को देख भागे कार सवार, पुलिस की जांच में हुआ बड़ा खुलासा

change in weather from today evening मौसम विभाग के अनुसार आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 26 डिग्री रहने का अनुमान है। सुबह गरज के साथ आंधी पानी का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान है। रात को भी बारिश होने का की जानकारी दी गई है। इस दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। 50 प्रतिशत बारिश होने की संभावना है।

कैसा रहेगा फर्रुखाबाद में 26 सितंबर का मौसम?

change in weather from today evening मौसम विभाग ने दोपहर को बारिश होने का अलर्ट जारी किया है। जिसके अनुसार बृहस्पतिवार का अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री रहने का अनुमान है‌। पूर्व और दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली हवाएं मौसम को प्रभावित करेंगी। 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है‌ 50 प्रतिशत बारिश होने का अनुमान जाहिर किया गया है। रात को भी मौसम में परिवर्तन आएगा। देर रात झमाझम बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। ‌

Hindi News / Farrukhabad / आईएमडी मौसम अलर्ट: आज से शाम से मौसम में आएगा परिवर्तन, फिर शुरू होगा बारिशों का सिलसिला

ट्रेंडिंग वीडियो