scriptकाऊ कोट: गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाता है, जिला कारागार को मिला 10 हजार काऊ कोट का ऑर्डर | Cow coats to protect bovine animals from cold, district jail gets 10 thousand order | Patrika News
फर्रुखाबाद

काऊ कोट: गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाता है, जिला कारागार को मिला 10 हजार काऊ कोट का ऑर्डर

Cow coats to protect bovine animals from cold फर्रुखाबाद में गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। जिला कारागार को 10 हजार काऊ कोट आर्डर दिया गया है। अब तक 2000 का कोर्ट की सप्लाई हो चुकी है।

फर्रुखाबादDec 25, 2024 / 04:17 pm

Narendra Awasthi

गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचने के लिए काऊ कोट, जिला कारागार को मिला आर्डर
Cow coats to protect bovine animals from cold फर्रुखाबाद के फतेहगढ़ जेल में गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचने के लिए काऊ कोट बनाए जा रहे हैं। जिला प्रशासन की तरफ से 10 हजार काऊ कोट के ऑर्डर दिए गए हैं। अब तक 2 हजार काऊ कोट का वितरण किया जा चुका है। जिला जेल अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि काऊ कोट गोवंशों को ठंड के साथ ओस और बारिश से भी बचाता है। एसडीएम और खंड विकास अधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर गाड़ी को रवाना किया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात में जिला कारागार के अनोखी पहल की सराहना की है।
यह भी पढ़ें

खुशखबरी- कक्षा 1 से 8 तक के विद्यालयों में शीतकालीन अवकाश की घोषणा, 15 दिनों की छुट्टी

उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिला कारागार में काऊ कोट का निर्माण हो रहा है। गौशाला में रह रहे गोवंशियों को सर्दी से बचाने के लिए काऊ कोट का काफी कारगर है। जिला कारागार को 10 हजार काऊ कोट का आर्डर मिला है। 1000 काऊ कोट पहले ही दिए जा चुके हैं। सेकंड राउंड में फिर एक हजार काऊ कोट दिया जा रहा है। जिसे लेने के लिए एसडीएम और बीडीओ आए हैं। काऊ कोट जिले के अलग-अलग गौशालाओं में भेजे जाएंगे। यह काऊ कोट सर्दी, ओस और बरसात से जानवरों की रक्षा होगी।

थ्री लेयर में बने हैं काऊ कोट

जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि काऊ कोट के नीचे कंबल और जूठ की बोरियां है। इनके ऊपर पॉलिथीन लगी हुई है। आर्डर पूरा करने के लिए बहुत तेजी से काम चल रहा है। जिसे जिले के सभी गौशालाओं में भेजा जाएगा। ‌उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी जिला कारागार पहुंचे। जहां उन्होंने काऊ कोट लेकर जा रहे हैं। वहां को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।

Hindi News / Farrukhabad / काऊ कोट: गोवंशीय पशुओं को ठंड से बचाता है, जिला कारागार को मिला 10 हजार काऊ कोट का ऑर्डर

ट्रेंडिंग वीडियो