उत्तर प्रदेश के फतेहगढ़ जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि डीएम के निर्देश पर जिला कारागार में काऊ कोट का निर्माण हो रहा है। गौशाला में रह रहे गोवंशियों को सर्दी से बचाने के लिए काऊ कोट का काफी कारगर है। जिला कारागार को 10 हजार काऊ कोट का आर्डर मिला है। 1000 काऊ कोट पहले ही दिए जा चुके हैं। सेकंड राउंड में फिर एक हजार काऊ कोट दिया जा रहा है। जिसे लेने के लिए एसडीएम और बीडीओ आए हैं। काऊ कोट जिले के अलग-अलग गौशालाओं में भेजे जाएंगे। यह काऊ कोट सर्दी, ओस और बरसात से जानवरों की रक्षा होगी।
थ्री लेयर में बने हैं काऊ कोट
जिला कारागार अधीक्षक भीमसेन ने बताया कि काऊ कोट के नीचे कंबल और जूठ की बोरियां है। इनके ऊपर पॉलिथीन लगी हुई है। आर्डर पूरा करने के लिए बहुत तेजी से काम चल रहा है। जिसे जिले के सभी गौशालाओं में भेजा जाएगा। उप जिलाधिकारी और खंड विकास अधिकारी जिला कारागार पहुंचे। जहां उन्होंने काऊ कोट लेकर जा रहे हैं। वहां को हरी झंडी दिखा कर रवाना किया।