500 एकड़ में बनेगी नव्य अयोध्या एएफडीए की बैठक में पास हुआ प्रस्ताव बदल जाएगी जुड़वां शहरों की सूरत इस बड़ी योजना के तहत 500 एकड़ में विकसित होने वाले नए प्रोजेक्ट को स्वीकृति मिली है , इस योजना के लिए वित्तीय सहायता के लिए शासन को फाइल रवाना कर दी गयी है . बताते चलें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या के विकास को लेकर बेहद संजीदा हैं चूंकि पौराणिक अयोध्या में मंदिरों और प्राचीन इमारतों के बीच नए निर्माण की संभावाएं कम हैं इसलिए नए शहर को बसाने के लिए नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट बनाया गया है .जिसके तहत फैज़ाबाद के सिविल लाइन क्षेत्र में 2200 वर्ग मीटर की परिधि में एक पांच सितारा होटल खोलने अनुमति दी गई है . इसके अलावा नव्य अयोध्या प्रोजेक्ट के तहत अयोध्या के आस-पास के गांव की भूमि को मिलाकर 500 एकड़ की भूमि पर एक नया शहर बसाने की योजना है . इस योजना में भवनों के निर्माण और आम नागरिकों की सुविधाओं से जुड़ी व्यवस्थाएं शामिल होंगी . यह सभी प्रोजेक्ट अयोध्या फैजाबाद विकास प्राधिकरण की बोर्ड बैठक में पास हुए हैं जैसे ही शासन द्वारा इस योजना को वित्तीय सहायता प्राप्त हो जाएगी इस योजना पर अमल शुरू हो जाएगा .