फैजाबाद में सामने आया शर्मनाक मामला युवक की संदिग्ध हालत में हुई मौत पुलिस कर रही जांच कोतवाली नगर के वजीरगंज जपती लवकुशनगर में युवक पंकज अग्रहरि की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। उसका शव उसके घर में ही पाया गया।उसके गले पर चोट के निशान पाए गए हैं। मृतक युवक के मां बाप कोतवाली क्षेत्र के ही बल्ला हाता मोहल्ले में रहते हैं। मां उर्मिला ने आरोप लगाया कि उसकी बहू ने ही उसकी बेटे की हत्या करवा दी है। सास बहू में काफी दिनों से झगड़ा चल रहा था जिसको लेकर बहू मायके चली गई थी लेकिन 2 महीने पूर्व पति यह कह कर पत्नी को घर ले आया कि वह मां बाप से अलग रहकर किराए के कमरे में रहेगा जिसके बाद पत्नी आने को तैयार हो गई। मृतक युवक पंकज ने कोतवाली क्षेत्र के ही वजीरगंज जपती लवकुश नगर में एक किराए का कमरा लेकर रहने लगा।जीवनयापन के लिए वह शहर में ई रिक्शा चलाता था।अचानक शुक्रवार की रात उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई।उसका शव उसके घर में पाया गया और उससे गले पर चोट का निशान था। पुलिस जब पत्नी का बयान लेने उसके घर पहुंची तो पत्नी ने पुलिस को गुमराह किया और कई तरह के बयान दिए। फिलहाल पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है।