लखनऊ फैजाबाद हाइवे पर सत्तीचौरा के पास सामने आया दर्दनाक हादसा बिखर गए शव
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी सत्ती चौरा के सौरी गांव के रहने वाले संदीप रावत 19 वर्ष और विनोद रावत 22 वर्ष . गुरुवार की देर शाम गांव के पड़ोस में एक स्थान पर नाच कार्यक्रम होने की खबर पाकर खुश हो उठे . इसके बाद करीब रात 9:00 बजे दोनों ने खाना खाने के बाद नाच देखने का मन बनाया और मोटरसाइकिल पर सवार होकर दोनों रात के अंधेरे में बाइक के जरिए गांव से निकलकर हाईवे पर पहुंच गए . लेकिन उन्हें शायद नहीं पता था कि काली रात के अंधेरे में मौत उनका इंतजार कर रही है और वह खुद ही चल कर उसके आगोश में जा रहे हैं . जैसे ही दोनों युवक गांव की सड़क से होकर मुख्य राजमार्ग पर पहुंचे . वैसे ही किसी अज्ञात वाहन ने युवकों की मोटरसाइकिल को जोरदार टक्कर मार दी . तेज आवाज के साथ दोनों युवक सड़क पर खून से लथपथ होकर गिर पड़े . इसके बाद आवाज सुनकर मौके पर पहुंचे लोगों ने दोनों युवकों को उठाया और इलाज के लिए पुलिस की मदद से जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया है .