scriptडेंगू है एक जानलेवा बीमारी करें ये उपाय वरना पड़ जायेगी जान खतरे में | Symptoms of dengue and Ways to prevent dengue | Patrika News
फैजाबाद

डेंगू है एक जानलेवा बीमारी करें ये उपाय वरना पड़ जायेगी जान खतरे में

वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु अपने कार्यालय और घर के आस-पास मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें

फैजाबादMay 19, 2018 / 04:15 pm

अनूप कुमार

Symptoms of dengue and Ways to prevent dengue

डेंगू है एक जानलेवा बीमारी करें ये उपाय वरना पड़ जायेगी जान खतरे में


फैजाबाद : शनिवार को मण्डलायुक्त मनोज मिश्र ने प्रमुख सचिव, प्रशान्त त्रिवेदी द्वारा दी गई सूचना के अनुसार डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगें के रोकथाम एवं बचाव तथा नियन्त्रण के सम्बन्ध में प्रभारी कदम उठाये जाने के निर्देश मण्डल के समस्त जनपदों के जिलाधिकारियों को दिये. जिलाधिकारी डा0 अनिल कुमार ने उक्त के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को निर्देशित करते हुये कहा कि समस्त विद्यालयों में एक अध्यापक को डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियन्त्रण के सम्बन्ध में जानकारी देने हेतु नामित किया जाए जिससे अध्यापक छात्र-छात्राओं को रोगो के बचाव एवं नियन्त्रण हेतु क्या करें एवं क्या न करें की जानकारी प्रार्थना/असेंबली स्थल पर उपलब्घ करायें तथा रोग वाहक मच्छरो की वृद्धि के लिये उपर्युक्त परिस्थियों को नगण्य करने हेतु छात्रों को व्यवहारिक किया जाये, विद्यालयों की समुचित सफाई रखी जाये, ताकि वेक्टर जनित रोगों के संचरण पर प्रभावी नियन्त्रण किया जा सके .
वेक्टर जनित रोगों से बचाव है बेहद ज़रूरी ज़रा सी चूक में जा सकती है जान

छात्र-छात्राओं को पूरी आस्तीन के कपड़े/ड्रेस पहनने पर बल दिया जाये तथा माध्यामिक व उच्च शिक्षा के विद्यालय में डेंगू रोधी टीम के माध्यम से टोली बनाकर नाटक-सेमिनार-गोष्ठी के माध्यम से डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव के उपाय बताये जायें तथा विद्यालय मे मच्छरों के प्रजनन स्थलों को नष्ट किया जाये एवं विद्यालय में अनुपस्थित बच्चें में यदि कोई ज्वर से पीड़ित हो तो उसकी सूचना मुख्य चिकित्साधिकारी को तुरन्त उपलब्ध करायी जाये. जिलाधिकारी ने निर्देश देते हुये कहा कि अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान, पेयजल वितरण यह सुनिश्चित करें कि शहर में बने ओवर हेड टैंक की नियमित सफाई होती रहे, टंकियों के ढक्कन एयर टाईट बनाये जाये यदि पम्प खराब है तो पेयजल सुनिश्चित करने हेतु उनकी मरम्मत करायी जाये तथा पाइप लाइन विछाते समय गढ्ढों को तुरन्त बन्द करवा दिया जाये ताकि जल भराव न होने पाये, शुद्ध पेयजल का वितरण कराया जाना सुनिश्चित करें. नगर स्वास्थ अधिकारी, नगर निगम को निर्देश देते हुये कहा कि सफाई एवं कूड़ा निस्तारण की सुदृढ़ व्यवस्था के साथ नालियों में एकत्रित जल का बहाव सुनिश्चित करते हुए जल एकत्रित न होने हेतु कार्यवाही करें. साथ ही स्वास्थ्य विभाग से समन्वय स्थापित करके मच्छर जनित परिस्थिति को समाप्त करने हेतु एकीकृत कार्यवाही सुनिश्चित की जाये, मच्छर जनित परिस्थितयों को समाप्त कराने हेतु निरीक्षण किये जाये तथा मच्छरों का प्रजनन पाये जाने पर दोषी को दण्डित किया जाये, बहुखण्डी आवासों के स्वामियों को रोग वाहक मच्छर प्रतिरोधी उपाय अपनाने को कहा जाये, मलिन बस्तियों में अत्याधिक प्रजनन स्थल जल संग्रहित होने के कराण बहुतायत से पाये जाते है. अतः जल संग्रहित करने के व्यवहार को न्यूनतम कराया जाये, जिन क्षेत्रों में वेक्टर जनित रोगों के मरीज पाये जाये वहां प्राथमिकता के आधार पर फाॅगिंग कराये जाने हेतु निर्देश दिए जाए.
फैजाबाद जिला प्रशाशन ने डेंगू से लड़ने के लिए छेड़ी मुहीम लगाई अफसरों की फ़ौज

जिलाधिकारी ने मच्छरों से होने वाले बिमारियों के रोकथाम हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि चिकित्सा परिसर एवं उसके आस-पास आवासीय भवनों में जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने दें तथा चिकित्सालयों में 10 बेड का मच्छरदानी युक्त आइसोलेन वार्ड डेंगू रोगियों के लिय आरक्षित रखे जाने एवं वार्ड के दरवाजों और खिड़कियों मे जाली लगवाने की व्यवस्था की जाये, जिससे मच्छरों से बचाव हो सके. उन्होने कहा कि चिकित्सालय मे स्थापित फीवर हेल्प डेस्क पर उपलब्ध कर्मी को निर्देशित करें कि वह बुखार से पीड़ित रोगियो को सहायता उपलब्ध कराते हुए जांच की पुष्टि हेतु रक्त का नमूना सेन्टीनल सर्विलेंस लैब को रोगी के नाम पता मो0न0 आदि के साथ उपलब्ध कराये तथा पुष्ट रोगी का विवरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय को नियमित रूप से प्रेषित कराएं. इसी के साथ चिकित्सालयों में प्रचुर मात्रा में दवाओं की उपलब्धता बनाये रखी जाये तथा योजना के अनुसार मलेरिया विभाग के कर्मचारियों द्वारा लार्वी साइडल का छिड़काव कराया जाये.जिलाधिकारी डा0 कुमार ने कहा कि डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियन्त्रण के सम्बन्ध में अधिसूचना का क्रियान्वयन जारी करते हुए निजी चिकित्सालय और पैथालाॅजी के आधार पर डेंगू रोगियो की रिर्पोट प्राप्त कराने के लिए बाध्य किया जाये तथा इन रिर्पोट को जनपद की रिर्पोट में संकलित करते हुए मुख्यालय पर प्रेषित किये जाये डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों के रोकथाम एवं बचाव तथा नियन्त्रण के साथ रोगियों का उपचार प्रदत्त कराये गये ट्रीटमेन्ट प्रोटोकाॅल के अनुसार ही राजकीय और प्राइवेट चिकित्सालयों में सुनिश्चित कराया जाये। रैपिड रिस्पान्स टीम के कार्यो का मुल्यांकन एवं अनुश्रवण करते हुए पी0एच0सी0, सी0एच0सी0 स्तर पर भी रैपिड रिस्पान्स टीम व्यवहारित की जाये.
वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु अपने कार्यालय और उसकें आस-पास मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें

जिलाधिकारी ने मच्छरों से फैलने वाले बिमारियों से बचाव हेतु जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि जल भराव स्थलों को समाप्त कराया जाये तथा नालियों एवं नालों मे जल बहाव को अवरोधित न होनेे दें तथा ग्राम्य स्वास्थ्य एवं स्वच्छता समिति को सक्रिय करते हुए स्वच्छता की व्यवस्था सुनिश्चित की जाये और समिति के माध्यम से फागिंग और लार्वीसाइडल का छिड़काव कराया जाये. ग्राम्य विकास विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि अनावश्यक जल भराव के स्थलों को समाप्त कर नालियों एवं नालों मे जल बहाव को अवरोधित न होने दें और जल भराव वाले स्थानों की सफाई करवाने के साथ उसमें मिट्टी का तेल डलवाने की सुदृढ़ व्यवस्था सुनिश्चित करें तथा अधिशाषी अभियन्ता सिचांई विभाग एवं जिला कृषि अधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नहरों एवं अन्य स्त्रोतों से जो पानी सिचांई के लिए दिया जाता है इस स्थिति में किसान बस्तियों के पास तथा किसानों के गांव के निकट जल भराव की स्थिति न उत्पन्न होने पाये। इस प्रकार ध्यान रखते हुए किसानों को भी बताये जिससे मच्छरों से होने वाले बीमारियों से बचाव हो सके.जिलाधिकारी ने जनपद के समस्त विभागों के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि डेंगू एवं अन्य वेक्टर जनित रोगों की रोकथाम एवं बचाव हेतु अपने कार्यालय और उसकें आस-पास मच्छर जनित परिस्थितियां उत्पन्न न होने दें. कार्यालय परिसर में साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखे तथा जल एकत्रित न होने दें, मच्छर पैदा होने वाले स्थानों यथा कूलर, फलावर पाॅट, गमले, छतों की सफाई आदि का विशेष ध्यान दिया जाये जिससे पानी इकट्ठा न हो और मच्छरों की ब्रीडिंग को रोका जा सके. इस सम्बन्ध में स्वास्थ्य विभाग से प्रभावी अनुश्रवण करके आवश्यक कार्यवाही करें अन्यथा परिसर मे मच्छरों का प्रजनन पाये जाने पर कार्यालय के प्रभावी उत्तरदायी होगें

Hindi News / Faizabad / डेंगू है एक जानलेवा बीमारी करें ये उपाय वरना पड़ जायेगी जान खतरे में

ट्रेंडिंग वीडियो