scriptदर्दनाक हादसा-मौत कर रही थी बस में उसका इंतजार, नहीं दिया संभलने का मौका | Cleaner died in bus accident, tyre moovs on body | Patrika News
अजमेर

दर्दनाक हादसा-मौत कर रही थी बस में उसका इंतजार, नहीं दिया संभलने का मौका

खलासी बस के नीचे कर रहा था सफाई। चालक ने अन्जाने में स्टार्ट की बस आगे बढ़ाई तो खलासी आ गया चपेट में।

अजमेरMar 02, 2017 / 06:28 am

raktim tiwari

bus cleaner died in ajmer 2017

bus cleaner died in ajmer 2017

 जिस पर के नीचे वह साफ-सफाई कर रहा था उसी के टायर के नीचे कुचले जाने से उसकी जान चली गई। 

पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली के पास वीडियो कोच के नीचे काम कर रहे खलासी की दर्दनाक मौत हो गई। चालक अन्जाने में बस स्टार्ट कर ले गया। बस मोड़ कर वापस लौटा तो अपनी ही बस के खलासी का सिर फुटपाथ पर कुचला मिला।
हादसे से घबराया चालक बस छोड़कर भाग गया। गंज थाना पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजन के सुपुर्द कर दिया। 

सहायक उप निरीक्षक हिम्मतसिंह ने बताया कि बोराज रोड बड़ी नागफणी निवासी आकाश (18) पुत्र रितिक भाटी एक ट्रेवल्र्स कम्पनी की बस पर खलासी का काम करता था।
पुष्कर रोड स्थित विश्राम स्थली पर खड़ी बस के नीचे घुस कर वह सफाई का काम कर रहा था। चालक दीपक जोशी बस पर आया तो उसने आकाश को पुकारा। आकाश ने बस के भीतर होने की बात कही। 
दीपक ने आकाश को अन्दर समझ बस स्टार्ट कर रवाना हो गया। इधर बस के नीचे घुसा आकाश टायर की चपेट में आ गया। सिर के ऊपर से टायर गुजरने से उसकी मौके पर मौत हो गई।
दीपक बस मोड़कर वापस लौटा तो उसे आकाश फुटपाथ पर मृत मिला जबकि दूसरी बस का चालक उस पर चिल्लाते हुए आया। माजरा भांप कर वह मौके से फरार हो गया। 

पार्षद ज्ञान सारस्वत समेत सैकड़ों लोग जुट गए। सारस्वत ने गंज थाना पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया।
मोबाइल फोन से हुई पहचान

एएसआई सिंह ने बताया कि आकाश के पास मिले मोबाइल से उसकी पहचान संभव हो सकी। मोबाइल पर आए कॉल पर कॉलर ने उसे आकाश नाम से पुकारा।
 कॉलर को सारा घटनाक्रम बताने पर कॉलर ने बताया कि मृतक की मां उनके यहां घरेलू कामकाज करती है। वह बड़ी नागफणी इलाके में रहती हैं। पुलिस ने कॉलर के बताए पते पर तलाश की तो उसकी पहचान हो सकी।
आर्थिक तंगी में परिवार

प्रारंभिक पड़ताल में सामने आया कि आकाश का परिवार आर्थिक तंगी में घिरा हुआ था। पिता की मानसिक स्थिति ठीक नहीं होने पर आकाश को भी पढ़ाई छोड़कर अपने परिवार की गुजर-बसर के लिए काम करना पड़ा। पहले वेल्डिंग का काम सीखाना चाहा लेकिन करीब बीस दिन पहले वह ट्रेवल्स एजेंसी में खलासी के काम पर लग गया।

Hindi News / Ajmer / दर्दनाक हादसा-मौत कर रही थी बस में उसका इंतजार, नहीं दिया संभलने का मौका

ट्रेंडिंग वीडियो