शाह इब्राहीम की मज़ार के ठीक सामने का परिसर हनुमान गढ़ी अखाड़े के अंतर्गत सागारिया पट्टी की मिल्कियत में आता है और इसी परिसर में जर्जर अड़गडा मस्जिद भी स्थित है | जिसके कारण इस मस्जिद को गिराने अथवा इसकी मरम्मत कराने की नोटिस महंत ज्ञानदास को नगरपालिका प्रशासन ने जारी की थी जिसके बाद सामाजिक सद्भाव की मिसाल पेश करते हुए अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत ज्ञानदास ने बृहस्पतिवार से इस मस्जिद के आसपास सफाई और मरम्मत का काम शुरू करा दिया है । महंत ज्ञानदास ने बताया कि मस्जिद के मरम्मत के लिए जरूरी भवन निर्माण सामग्री पहुंचा दी गई है और मस्जिद का जो जर्जर हिस्सा है उसका निर्माण कराया जाएगा ।