scriptयोगी जी फैजाबाद जिला अस्पताल में नही है जीवन रक्षक दवाएं भटक रहे हैं मरीज | Faizabad District Hospital does not have life saving drugs | Patrika News
फैजाबाद

योगी जी फैजाबाद जिला अस्पताल में नही है जीवन रक्षक दवाएं भटक रहे हैं मरीज

फैजाबाद जिला अस्पताल में सिर्फ हो रहा है सर्दी जुखाम बुखार का इलाज गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज प्राइवेट अस्पताल की शरण लेने को मजबूर

फैजाबादSep 03, 2017 / 06:41 pm

अनूप कुमार

Faizabad District Hospital does not have life saving drugs
फैजाबाद . जिला अस्पताल की स्वास्थ्य सेवाएं चरमरा गई है जिला अस्पताल में जीवन रक्षक दवाओं का संकट खड़ा हो गया है.जिला अस्पताल में जीवन रक्षक दवाएं नदारद हैं मरीज व तीमारदार पर्ची लेकर जिला अस्पताल के चक्कर लगा रहें है .आलम ये है कि जिले का सरकारी अस्पताल होने के बावजूद एक्सरे के लिए प्लेट नहीं है जबकि दुर्घटना से जुड़े सभी मामले में घायल मरीज जिला अस्पताल की ही शरण लेते हैं ऐसे में अगर उनकी जांच ही नही हो पाएगी तो इलाज कैसे होगा . वहीँ बरसात के मौसम में अक्सर डाग और बन्दर जैसे जानवरों के इंसान पर हमले की घटनाएँ बढ़ जाती हैं ,बताते चलें की इन जानवरों का हमला और उस से होने वाले घाव में रैबीज का वायरस पनप जाता है ऐसे में अगर किसी को कुत्ता या बंदर काट ले तो जिला अस्पताल में एंटी रेबीज इंजेक्शन मौजूद नहीं है हाँ अगर कुछ मौजूद है तो केवल पैरासिटामाल या कुछ विटामिन की दवाइयां ,अब ज़रा आप सोचिए कि इस अस्पताल में बाहर से आने वाले मरीजों व भर्ती मरीजों का इलाज कैसे चल रहा है यहां सब कुछ राम भरोसे है .
फैजाबाद जिला अस्पताल में सिर्फ हो रहा है सर्दी जुखाम बुखार का इलाज गंभीर बीमारी से पीड़ित मरीज प्राइवेट अस्पताल की शरण लेने को मजबूर

फैजाबाद जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं का हाल कुछ ऐसा है कि यहाँ आने वाले मरीज और दुर्घटना में घायल लोग ये मान कर चलते हैं कि जिंदगी जितनी है उतनी जिएंगे क्यूँ कि न दवाओं का भरोसा और ना डॉक्टर का ,चलिए हम आपको दिखाते हैं फैज़ाबाद जिला अस्पताल का नजारा सबसे पहले देखिए कमरे के दरवाजे पर बोर्ड लगा है जहां लिखा है रैबीज से बचाव का इंजेक्शन नहीं है, दर्जनों मरीज जिन्हें डाग या बन्दर ने काट रखा है और ये लगातार अस्पताल के चक्कर लगा रहे हैं 3 दिन से 1 हफ्ते से 10 दिन से लेकिन उन्हें एंटी रैबीज इंजेक्शन नहीं मिल पा रहा है . जरा ध्यान से देखिए दवा बांटने वाली खिड़की पर मरीज और उनके तीमारदार तो है लेकिन जरूरत की दवाएं मौजूद नहीं है, दवाएं है भी तो जनरल दवाएं जो सर्दी जुकाम और बुखार की होती है अगर आपको कोई गंभीर बीमारी से पीड़ित है तो इसकी दवा जिला अस्पताल में मौजूद नहीं है और ना ही यहां के सीएमएस स्थानीय स्तर पर इन दवाओं को खरीद रहे हैं इस से मरीजों का बेहतर इलाज हो सके. अब जरा नजारा एक्सरे रूम का भी देखिए एक्सरे कराने के लिए मरीजों की लाइन लगी है लेकिन एक्सरे प्लेट है ही नहीं,अब आप ज़रा आप सोचिए जब अस्पताल में एक्स रे प्लेट नहीं है तो मरीजों का एक्सरे होगा कैसे अहम् सवाल ये है कि जब आवश्यक दवाओं के अभाव में जब जिला अस्पताल खुद बीमार हो गया हो तो वो लोगो की बीमारी कैसे दूर करेगा .

Hindi News / Faizabad / योगी जी फैजाबाद जिला अस्पताल में नही है जीवन रक्षक दवाएं भटक रहे हैं मरीज

ट्रेंडिंग वीडियो