महानिदेशक परिवार कल्याण के औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियां ही खामियां पूरे अस्पताल में मिली गन्दगी मरीजों द्वारा लगाए गए आरोपों की हकीकत उस समय सामने आई जब प्रदेश की महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता अपने औचक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अचानक जिला महिला अस्पताल फ़ैज़ाबाद पहुंची .अचानक स्वास्थ्य महकमे की वरिष्ठ अधिकारी को देखकर जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर के चेहरे पर पसीना आ गया . जिला महिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंची महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता ने स्वयं पाया कि महिला अस्पताल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा दी गई है . पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी मिली तो वही मरीजों के भर्ती के लिए बनाए गए वार्डों में बेड पर बिछी हुई चादरें गंदी दिखाई दी . हद तो तब हो गई जब ऑपरेशन थिएटर में बाहर से प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर सर्जरी करवाने की शिकायत महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता को मिली . इसके बाद उन्होंने सी एम एस को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा .