scriptलापरवाही : जिला महिला अस्पताल में प्राइवेट डाक्टर करते हैं मरीजों की सर्जरी | During inspection disabilities found in Jila Mahila Aspatal Faizabad | Patrika News
फैजाबाद

लापरवाही : जिला महिला अस्पताल में प्राइवेट डाक्टर करते हैं मरीजों की सर्जरी

महानिदेशक परिवार कल्याण के औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियां ही खामियां पूरे अस्पताल में मिली गन्दगी

फैजाबादApr 04, 2018 / 05:10 pm

अनूप कुमार

During inspection disabilities found in Jila Mahila Aspatal Faizabad

During inspection disabilities found in Jila Mahila Aspatal Faizabad

फैजाबाद : प्रदेश में बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने और सरकारी अस्पतालों में जरूरतमंद मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के लिए प्रयासरत राज्य की योगी आदित्यनाथ सरकार और स्वास्थ्य महकमे के आला अधिकारी आए दिन नए दिशा निर्देश जारी कर प्रदेश की हर जनपद में ग्रामीण क्षेत्र के हर ब्लॉक में सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं को और बेहतर बनाने के दिशा निर्देश जारी करते रहते हैं . लेकिन फैजाबाद जिला महिला अस्पताल में हालात ऐसे हैं जहां चिराग तले अंधेरा की कहावत चरितार्थ होती है . फैजाबाद जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता की बात छोड़िए . फैजाबाद शहर में स्थित महिला जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाएं बेहद खराब हालत में है ना सिर्फ महिला अस्पताल में चारों तरफ गंदगी का अंबार है .वही आए दिन मरीजों द्वारा इलाज में लापरवाही की शिकायतें भी की जाती रही है हालांकि हर बार शिकायतों पर जांच की बात कह कर स्वास्थ्य महकमे के जिले के अधिकारी कागजी घोड़े दौड़ आते हैं .
महानिदेशक परिवार कल्याण के औचक निरीक्षण के दौरान मिली खामियां ही खामियां पूरे अस्पताल में मिली गन्दगी

मरीजों द्वारा लगाए गए आरोपों की हकीकत उस समय सामने आई जब प्रदेश की महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता अपने औचक निरीक्षण कार्यक्रम के तहत अचानक जिला महिला अस्पताल फ़ैज़ाबाद पहुंची .अचानक स्वास्थ्य महकमे की वरिष्ठ अधिकारी को देखकर जिला महिला अस्पताल के कर्मचारियों और डॉक्टर के चेहरे पर पसीना आ गया . जिला महिला अस्पताल में जांच के लिए पहुंची महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता ने स्वयं पाया कि महिला अस्पताल में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ा दी गई है . पूरे अस्पताल परिसर में जगह-जगह गंदगी मिली तो वही मरीजों के भर्ती के लिए बनाए गए वार्डों में बेड पर बिछी हुई चादरें गंदी दिखाई दी . हद तो तब हो गई जब ऑपरेशन थिएटर में बाहर से प्राइवेट डॉक्टर बुलाकर सर्जरी करवाने की शिकायत महानिदेशक परिवार कल्याण डॉ नीना गुप्ता को मिली . इसके बाद उन्होंने सी एम एस को कड़ी फटकार लगाई और व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए निरीक्षण के दौरान अस्पताल परिसर में अफरा तफरी का माहौल रहा .

Hindi News / Faizabad / लापरवाही : जिला महिला अस्पताल में प्राइवेट डाक्टर करते हैं मरीजों की सर्जरी

ट्रेंडिंग वीडियो