कोहरे की चादर में लिपटी रही धार्मिक नगरी ठंड की पहली सुबह रही बेहद सर्द
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे सुबह से ही कोहरे का घना पहरा रहा
अयोध्या .फैजाबाद अयोध्या जुड़वा शहर में शुक्रवार की सुबह बेहद सर्द रही ,कई महीनों से पड़ रही भीषण गर्मी के बाद मौसम में नमी का इंतजार कर रहे लोगों की मुराद शुक्रवार की सुबह पूरी हो गई जब साल 2017 के सर्दी के मौसम की शुरुआत घने कोहरे के बीच हुई .मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम की पावन नगरी अयोध्या में सरयू तट के किनारे सुबह से ही कोहरे का घना पहरा रहा .वहीं सुबह 6:00 बजे से लेकर दिन निकलने तक अयोध्या फैजाबाद शहर में इतना कोहरा पड़ रहा था जैसे जनवरी की कोई सुबह हो . बताते चलें कि पूर्व के वर्षों में दीपावली के पर्व से पहले ही मौसम में नमी और तापमान में सिहरन उत्पन्न हो जाती रही है . लेकिन इस वर्ष सर्दी का मौसम काफी लेट है सुबह अचानक ठंड बढ़ जाने के कारण रोजाना आम दिनचर्या के लिए निकलने वाले लोगों को गर्म कपड़ों का प्रयोग करना पड़ा . सबसे ज्यादा समस्या उन स्कूली बच्चों को हुई जिन्हें ऑटो के जरिए स्कूल जाना था उनके स्वास्थ्य की चिंता करते हुए अभिभावकों ने बच्चों को गर्म कपड़े पहनाकर स्कूल भेजा . वही धार्मिक नगरी अयोध्या में सुबह-सुबह माँ सरयू में स्नान करने आने वाले श्रद्धालुओं को भी स्नान करते समय ठंड महसूस हुई लेकिन ठंडे पानी की परवाह किए बिना अयोध्या के संतों और आम श्रद्धालुओं ने परंपरागत रुप से मां सरयू में स्नान कर पूजन अर्चन का कार्यक्रम संपन्न किया . बताते चलने की शनिवार से फैजाबाद में विश्व प्रसिद्ध कार्तिक पूर्णिमा स्नान और परिक्रमा मेला शुरू हो रहा है जिसमे शामिल होने के लिए देश भर से लाखों की संख्या में श्रद्धालु अयोध्या पहुंचे हैं . शनिवार की शाम अयोध्या फैजाबाद नगर के चतुर्दिक 14 कोसी परिक्रमा पथ पर लाखों श्रद्धालु परिक्रमा करेंगे जिसकी सभी तैयारियां पूरी की जा चुकी हैं . जाहिर तौर पर मौसम का ये बदला मिजाज मेले में आने वाले श्रद्धालुओं पर भी असर दिखाएगा .
Hindi News / Faizabad / कोहरे की चादर में लिपटी रही धार्मिक नगरी ठंड की पहली सुबह रही बेहद सर्द