फैजाबाद . महिला जिला अस्पताल में आज नाराज परिजनों ने एक नर्स की पिटाई कर दी ,मरीज के परिजन इलाज में लापरवाही बरतने से नाराज हो गए और महिला नर्स की पिटाई कर दी,पीड़ित महिला नर्स ने इसकी शिकायत प्रभारी प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डा नानक सरन से की है और यह भी कहा कि मरीज के परिजनों ने ड्यूटी स्टाफ रूम में रखें कागजात भी फाड़ दिए. भर्ती मरीज और आरोपी तीमारदार सुल्तानपुर जिले के बताए जा रहे हैं, बताया जा रहा है कि
प्रसव के लिए सुल्तानपुर की एक महिला 2 दिन से भर्ती है और इलाज में कोताही देखकर अचानक परिजन नाराज हो गए और नर्स की पिटाई कर दी,परिजन मरीज को देखने के लिए नर्स को बुलाने गए थे लेकिन आने में देरी करने से नाराज परिजनो ने इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कदम उठा लिया. पीड़ित नर्स का जिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराया गया है साथ ही इस घटना के बाद सभी नर्स आंदोलित हो गई है और कार्य न करने को लेकर चेतावनी दे दी है .नर्सों का कहना है कि जब तक आरोपी के खिलाफ कार्यवाही नहीं होती वह काम नहीं करेगी .मिली जानकारी के अनुसार कोमल सिंह पत्नी सत्यदेव सिंह थाना हलियापुर जिला सुल्तानपुर को कल परिजनों द्वारा सेप्टिक वार्ड में भर्ती कराया गया था महिला का उपचार हो जाने के बाद आज किसी बात को लेकर महिला मरीज कोमल सिंह के पति सत्यदेव सिंह और सेप्टिक वार्ड में तैनात स्टाफ नर्स के बीच मारपीट शुरू हो गई . स्टाफ नर्स के साथ हुई मारपीट से आक्रोशित जिला चिकित्सालय की स्टाफ नर्स व जिला महिला चिकित्सालय स्टाफ नर्स ने एकजुट होकर पीड़ित स्टाफ नर्स को साथ लेकर अपना विरोध जताया .प्रदर्शन कर रही स्टाफ नर्सों का कहना है कि अस्पताल परिसर में कर्मचारियों की सुरक्षा की कोई व्यवस्था नहीं है जिसके कारण इस तरह की घटनाएँ सामने आ रही हैं .
Hindi News / Faizabad / Video : इलाज में देरी से भड़के महिला मरीज के परिजनों ने नर्स के साथ किया अभद्र व्यवहार