scriptनए साल में मिलेगी सौगात : देवरानी-जेठानी नाला गुरुर और करहीभदर के पास सांकरा नाला पर 20 करोड़ की लागत से बन रहा पुल | दुर्घटनाओं में आएगी कमी | Patrika News
Exclusive

नए साल में मिलेगी सौगात : देवरानी-जेठानी नाला गुरुर और करहीभदर के पास सांकरा नाला पर 20 करोड़ की लागत से बन रहा पुल

ए साल 2025 में जिले को दो नए पुल की सौगात मिलेगी और इन पुलों के निर्माण से दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। यह दावा नेशनल हाइवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पुल का निर्माण 40 से 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है। नए साल के जून माह से पहले ही इन दोनों जगह पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा।

बालोदDec 28, 2024 / 10:53 pm

Chandra Kishor Deshmukh

ए साल 2025 में जिले को दो नए पुल की सौगात मिलेगी और इन पुलों के निर्माण से दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। यह दावा नेशनल हाइवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पुल का निर्माण 40 से 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है। नए साल के जून माह से पहले ही इन दोनों जगह पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा।
Bridge construction नए साल 2025 में जिले को दो नए पुल की सौगात मिलेगी और इन पुलों के निर्माण से दुर्घटनाओं में भी रोक लगेगी। यह दावा नेशनल हाइवे विभाग द्वारा किया जा रहा है। इस पुल का निर्माण 40 से 50 फीसदी पूर्ण हो चुका है। नए साल के जून माह से पहले ही इन दोनों जगह पुल का निर्माण पूरा हो जाएगा। दरअसल गुरुर के पास देवरानी-जेठानी नाला व करहीभदर के पास सांकरा नाला में नेशनल हाइवे विभाग लगभग 20 करोड़ की लागत से दो नए पुल बना रहा है। इसकी निर्माणाधीन पुलिया का विभाग के अधिकारियों ने बीते दिनों निरीक्षण किया और सही गुणवत्ता के साथ निर्माण करने ठेकेदार को निर्देश दिए।

दोनों जगह अंधे मोड़, इसलिए मार्ग सीधा कर बनाया जा रहा है पुल

नेशनल हाइवे विभाग द्वारा दोनों पुल निर्माण के बाद दुर्घटनाओं में कमी आएगी। विभाग के मुताबिक इन दोनों जगहों पर मोड़ ज्यादा हैं। मोड़ की वजह व तेज रफ्तार वाहन चलाने के कारण अक्सर दुर्घटना घट जाती है। यहां हर साल दो से अधिक लोगों की मौत होना तय है। मोड़ अधिक होने के कारण कई बार ज्यादा गति के कारण वाहन को मोड़ पाना मुश्किल होता है और दुर्घटना हो जाती है। इसी को देखते हुए इन दोनों जगहों में ज्यामिति सुधार के तहत मोड़ सीधा किया जा रहा है। विभाग की मानें तो मार्ग सीधा होने से दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
यह भी पढ़े :

Cyber Awareness : बैंक कभी डिटेल नहीं मांगता, अगर कोई मांगे तो भूलकर भी न दें

देवरानी-जेठानी नाला में 11 करोड़ व सांकरा में 9 करोड़ की लागत से बनाया जा रहा पुल

नेशनल हाइवे विभाग के मुताबिक सांकरा में 9 करोड़ की लागत से 109 मीटर लंबा पुल बनाया जा रहा है, जिसकी चौड़ाई 16 मीटर रहेगी। देवरानी-जेठानी नाले में 11 करोड़ की लगात से 109 मीटर लंबा पुल बनाया जाएगा। इसकी चौड़ाई भी 16 मीटर रहेगी।

अंधे मोड़ से हर साल 5 से 10 लोगों की मौत

इन दोनों जगह काफी अंधा मोड़ है। वाहन तेज गति से चलने के कारण इन दोनों जगह वाहन चालक दुर्घटना के शिकार होते हैं। इन दोनों जगह हर साल सड़क दुर्घटना में 5-10 लोगों की मौत हो जाती है इसलिए इस जगह को ब्लैक स्पॉट के रुप में भी चिन्हांकित किया था। अब उम्मीद की जा रही है पुल निर्माण के बाद राहत मिलेगी व दुर्घटनाओ में यहां कमी भी आएगी।

नए साल में निर्माण हो जाएगा पूरा

नेशनल हाइवे विभाग बालोद के एसडीओ टीकम ठाकुर ने कहा कि नेशनल हाइवे में सांकरा व देवरानी-जेठानी नाला में ज्यामिति सुधार के तहत दो पुल का निर्माण किया जा रहा है। काम तेजी से चल रहा है। नए साल में इसका निर्माण पूर्ण हो जाएगा और इसका लाभ भी मिलेगा।

Hindi News / Prime / Exclusive / नए साल में मिलेगी सौगात : देवरानी-जेठानी नाला गुरुर और करहीभदर के पास सांकरा नाला पर 20 करोड़ की लागत से बन रहा पुल

ट्रेंडिंग वीडियो