रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) और आरपीएफ एसआई (RPF SI) भर्ती के अभ्यर्थियों के लिए मॉक टेस्ट लिंक लिंक एक्टिव कर दिया है। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने इससे पहले सीबीटी मोड में परीक्षा नहीं दी थी, उन्हें इस मॉक टेस्ट की मदद से परीक्षा का पैटर्न समझने में आसानी होगी।
कब होगी परीक्षा?
रेलवे असिस्टेंट लोको पायलट की परीक्षा का आयोजन 25 नवंबर से लेकर 29 नवंबर तक होगा। वहीं आरपीएफ एसआई भर्ती परीक्षा का आयोजन 2 दिसंबर, 3, 9 और 12 दिसंबर 2024 को किया जाना है। दोनों ही परीक्षा सीबीटी मोड में होगी। एडमिट कार्ड परीक्षा से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे।
कब जारी होगा सिटी स्लिप
परीक्षा के लिए सिटी इंटीमेशन स्लिप और एससी/एसटी कैटेगरी के कैंडिडेट्स के लिए ट्रैवल अथॉरिटी परीक्षा से 10 दिन पहले जारी किए जाएंगे। सिटी इंटीमेशन स्लिप में परीक्षा किस शहर में आयोजित की जाएंगी और तिथि की जानकारी दी जाती है। इससे दूर रहने वाले छात्र को फायदा मिलेगा। एससी/एसटी कैंडिडेट्स ट्रैवल अथॉरिटी के माध्यम से ट्रेन में फ्री यात्रा कर सकेंगे। वहीं एडमिट कार्ड परीक्षा से चार दिन पहले जारी किए जाएंगे।
इन पदों पर होगी भर्ती
रेलवे बोर्ड की इस भर्ती के माध्यम से विभिन्न पदों पर कैंडिडेट्स का चयन होगा, जिनमें फिटर, इलेक्ट्रिशियन, इंस्ट्रूमेंट मेकेनिक, मिलराइट/मेंटेनेन्स मेकेनिक, मैकेनिक (रेडियो टीवी), इलेक्ट्रॉनिक्स मेकेनिक, मैकेनिक मोटर व्हीकल, वायरमैन, ट्रैक्टर मेकेनिक, आर्माच्योर कॉयल विंडर, मैकेनिक डीजल, हीट इंजन, टर्नर, मशीनिस्ट, और रेफ्रिजरेशन और एयर कंडीशनिंग मेकेनिक शामिल हैं।