scriptNational Testing Agency ने फिर जारी किए NEET एडमिट कार्ड | NEET 2019 exam : Frsh Admit Cards released by NTA | Patrika News
परीक्षा

National Testing Agency ने फिर जारी किए NEET एडमिट कार्ड

इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गय है, उनके लिए नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है।

May 03, 2019 / 12:26 pm

जमील खान

NEET 2019 Admit Card

Neet

NEET Admit Card 2019 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency) 5 मई को NEET (National Eligibility cum Entrance Test) का आयोजन करेगा। एनटीए ने विभिन्न शहरों में परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया है। इसके साथ ही जिन स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्रों में बदलाव किया गय है, उनके लिए नए सिरे से एडमिट कार्ड जारी किए गए हैं। NTA ने आधिकारिक वेबसाइट पर नए परीक्षा केंद्रों की लिस्ट जारी की है।

वेबसाइट के अलावा National Testing Agency ने स्टूडेंट्स को ईमेल, एसएमएस और वॉइस मैसेज के जरिए इस बदलाव की जानकारी दे दी है। नीट का आयोजन देशभर में स्थित मेडिकल और डेंटल कॉलेजों में मेडिकल कोर्सेस में प्रवेश के लिए किया जाएगा। नीट ऑफलाइन परीक्षा होगी और स्टूडेंट्स को तीन घंटों में 180 सवालों को पूरा करना होगा। प्रत्येक गलत जवाब के लिए एक अंक काट लिया जाएगा, जबकि सही जवाब के लिए 4 अंक दिए जाएंगे।

इन राज्यों में बदले गए हैं NEET examination centres
-छत्तीसगढ़

-दिल्ली

-गुजरात

-कर्नाटक

-केरल

-महाराष्ट्र

-राजस्थान

-उत्तर प्रदेश

-पश्चिम बंगाल

-असम

-हिमाचल प्रदेश

-झारखंड

-मध्य प्रदेश

-मनीपाल

-मेघालय

-तमिल नाडु

-त्रिपुरा

-जम्मू-कश्मीर

-ओडिशा

जिन स्टूडेंट्स के परीक्षा केंद्र उपरोक्त राज्यों के शहरों में हैं, वे चेक कर लें कि उनके परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव हुआ है या नहीं। अगर परीक्षा केंद्र में कोई बदलाव हुआ है, तो उन्हें NEET UG examination के लिए नए सिरे से जारी हुए एडमिट कार्ड को डाउनलोड करना होगा। नए एडमिट कार्ड NEET UG 2019 की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। परीक्षा तारीख में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Hindi News / Education News / Exam / National Testing Agency ने फिर जारी किए NEET एडमिट कार्ड

ट्रेंडिंग वीडियो