क्या-क्या जानकारी अपडेट कर सकते हैं
कैट परीक्षा के लिए फॉर्म में सुधार के लिए विंडो 27 सितंबर से 30 सितंबर तक खुले रहेंगे। इस अवधि में उम्मीदवार अपने आवेदन में केवल फोटो, हस्ताक्षर और परीक्षा शहर की वरीयता अपडेट कर सकते हैं। ये सभी जानकारी अपडेट करने के लिए IIMCAT की आधिकारिक वेबसाइट iimcat.ac.in पर जाएं। यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि केवल वो उम्मीदवार जिनका फॉर्म जमा हो चुका है और जिन्होंने आवेदन शुल्क का भुगतान कर दिया है, केवल वे ही आवेदन कर सकेंगे। इस दिन होगी परीक्षा (CAT Exam)
कैट परीक्षा का आयोजन 24 नवंबर को भारत के विभिन्न केंद्रों पर होगा। कैट के माध्यम से IIM सहित अन्य प्रतिष्ठित संस्थानों के MBA और डॉक्टरेट लेवल के कोर्सेज में दाखिला लिया जाता है। इसके अलावा, कुछ गैर-IIM संस्थान भी अपनी प्रवेश प्रक्रिया में कैट स्कोर को महत्व देते हैं।