देखें परीक्षा का शेड्यूल
उर्दू विषय में पहला पेपर बुधवार और दूसरा पेपर गुरुवार को होगा। इसके बाद के दो दिन अरब कल्चर की परीक्षाएं होंगी। 30 मई को एजुकेशन का पेपर होगा। इसके बाद समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र और अन्य परीक्षाएं होंगी। परीक्षाओं का क्रम 3 जून से 6, 7, 8, 10, 11, 12, 13, 14, 15 तक रहेगा।
एलयू ने मंगलवार को एमएमसी फूड प्रोसेसिंग एवं फूड टेक्नोलॉजी की परीक्षा की तिथि में बदलाव कर दिया है। संशोधित कार्यक्रम की जानकारी विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से मिलेगी। 31 मई से परीक्षा होगी। द्वितीय सेमेस्टर की परीक्षाएं 5, 7, 12, 15 एवं 15 जून को होंगी।
परीक्षा केंद्रों की जानकारी जारी की गई
एलयू ने मंगलवार को बीएसएस और एमएससी सेमेस्टर परीक्षा के केंद्रों की सूची जारी कर दी है। लखनऊ, लखीमपुरी, रायबरेली, सीतापुर में नौ नोडल केंद्र बनाए हैं। विस्तृत सूची विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर है। पीजी सेमेस्टर के लिए केंद्रों की सूची भी जारी कर दी है। 20 नोडल परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।