मान्यता प्राप्त बोर्ड ऑफ एजुकेशन से कक्षा 10वीं और समकक्ष पास होना अनिवार्य। इसके अलावा संबंधित क्षेत्र से जुड़ी भाषा का ज्ञान होना जरूरी है। साथ ही इंटेलिजेंस वर्क में फील्ड एक्सपीरियंस भी हो।
इंटेलीजेंस ब्यूरो में भर्ती के लिए आवेदकों को तीन चरणों से होकर गुजरना पड़ेगा। ये तीन चरण हैं, (1) Preliminary Exam (Tier I), (2) Mains Exam (Tier II), (3) Interview/ Personality Test
पहले चरण की परीक्षा में कुल 100 अंकों का एक ऑब्जेक्टिव टाइप पेपर होगा जिसकी समयावधि 2 घंटे की होगी। इस एग्जाम में General Awareness, Quantitative Aptitude, Logical Reasoning एवं English Language से संबंधित प्रश्न पूछे जाएंगे। इस पेपर में नेगेटिव मार्किंग भी होगी, हर गलत प्रश्न पर 0.25 मार्क्स की कटौती की जाएगी। इस चरण में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों को ही अगले चरण में जाने का अवसर मिलेगा।
इंटेलीजेंस ब्यूरो में निकली इन पोस्ट्स के लिए प्रथम चरण में उत्तीर्ण होने वाले आवेदकों को अगले चरण की परीक्षा में बैठना होगा। इस पेपर में 50 अंकों का पेपर होगा। पेपर में दो पार्ट होंगे, (1) Translation of Passage from English to local dialect, (2) Spoken ability. इस एग्जाम में न्यूनतम 20 अंक लाने आवश्यक होंगे।
दोनों परीक्षाएं उत्तीर्ण करने के बाद अंतिम स्तर पर आवेदक को इंटरव्यू क्लीयर करना होगा। इंटरव्यू 50 अंकों का होगा। तीनों एग्जाम्स की परफॉर्मेंस के आधार पर ही आवेदन को इंटेलीजेंस ब्यूरो में नियुक्ति दी जाएगी।
Q. (1) संविधान की धारा 371A किस राज्य को विशेष अधिकार देती है?
(a) महाराष्ट्र
(b) मणिपुर
(c) नागालैंड
(d) अरुणाचल प्रदेश Q. (2) मुहम्मद-बिन-तुगलक के समय दीवान-ए-कोही किस विभाग से संबंधित था?
(a) भूमि सुधार
(b) जल संसाधन
(c) कृषि
(d) सैन्य
(a) ठोस
(b) द्रव
(c) गैसीय
(d) धात्वीय Q. (4) हाई कोर्ट के किसी भी जज का तबादला करने का अधिकार किसके पास है?
(a) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस
(b) राष्ट्रपति
(c) संसद
(d) सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस की सलाह पर प्रधानमंत्री
(a) लाल बहादुर शास्त्री
(b) बाल गंगाधर तिलक
(c) इंदिरा गांधी
(d) सरोजिनी नायडु Q. (6) निम्न में से कौन संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद का स्थाई सदस्य नहीं है?
(a) अमरीका
(b) चीन
(c) रुस
(d) भारत
(a) संलयन
(b) जमना
(c) उबलना
(d) इनमें से कुछ भी नहीं Q. (8) कौनसे उपनिषद में चार आश्रमों का उल्लेख मिलता है?
(a) जाबाल उपनिषद
(b) एतरेय उपनिषद
(c) मंडूक उपनिषद
(d) ब्रह्मोपनिषद
(a) टेफ्लॉन
(b) थर्मोप्लास्टिक पोलियूरेथेन्स
(c) पोलीप्रॉपिलीन
(d) नायलॉन Q. (10) प्लेग रोग में शरीर का कौनसा अंग प्रभावित होता है?
(a) श्वांस नली
(b) फेफड़े
(c) नर्वस सिस्टम
(d) आंतें
(a) नेपोलियन
(b) जॉर्ज बर्नार्ड शॉ
(c) ज्यॉफ्री कौसर
(d) शेक्सपीयर