scriptRRB Recruitment 2018: ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, निश्चित रूप से मिलेगी सफलता | RRB Recruitment 2018: Know Exam preparation tips | Patrika News
एग्‍जाम टिप्‍स एंड ट्रिक्स

RRB Recruitment 2018: ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, निश्चित रूप से मिलेगी सफलता

RRB Recruitment 2018: अगर आप इन टिप्सों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी।

Sep 04, 2018 / 02:15 pm

कमल राजपूत

RRB Recruitment 2018

RRB Recruitment 2018: ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, निश्चित रूप से मिलेगी सफलता

RRB Recruitment 2018: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी की भर्ती परीक्षा आयोजित करवाने वाला है। बताया जा रहा है यह एग्जाम इस माह 17 सितंबर को करवाई जा सकती है। आपको बता दें आरआरबी ग्रुप डी लेवल 1 के 63,000 से अधिक पदों को भरने के लिए यह परीक्षा आयोजित करवाने जा रहा है।
रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर एग्जाम से 10 दिन पहले संबंधित डिटेल डाल दी जाएगी। ग्रुप डी के एडमिट कार्ड (RRB Admit Card) परीक्षा की तिथि से चार दिन पहले अपलोड किए जाएंगे। यानि अगर 17 सितंबर से एग्जाम शुरू होती है तो इसके एडमिट कार्ड 13 सितंबर को अपलोड कर दिए जाएंगे। इस परीक्षा में अब ज्यादा दिन शेष नहीं बचे है। आज हम आपको इस परीक्षा की तैयारी कैसे करें इसके बारे में कुछ महत्वपूर्ण टिप्स बताएंगे। अगर आप इन टिप्सों को ध्यान में रखते हुए तैयारी करेंगे तो निश्चित तौर पर आपको सफलता मिलेगी।

इन टॉपिक्स को ध्यान से पढ़ें
रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड जल्द ही ग्रुप डी एग्जाम में मैथमेटिक्स विषय से नंबर सिस्टम, बोडमास, डेसिमल्स, एलसीएम, एचसीएफ, रेशियो, परसेंटेज. टाइम एंड वर्क, टाइम एंड डिस्टेंस, प्रॉफिट एंड लॉस, जियोमेट्री और एलजेबरा आदि से जुड़े सवाल पूछे जाएगे। वहीं जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग से एनोलोजीस, नंबर सीरीज, कोडिंग एंड डिकोडिंग, रिलेशनशिप्स, डाटा इंटरप्रीटेशन एंड सफीशियंसी, डॉयरेक्शन और क्लासिफिकेशन आदि से सवाल पूछे जाएंगे।
जनरल साइंस से फिजिक्स, केमिस्ट्री, अर्थ साइंसेज, लाइफ साइंसेज और न्यूट्रीशन आदि से जुड़ें सवाल पूछे जाएगे। जनरल अवेयरनेस से साइंस, टेक्नोलॉजी, स्पोर्ट्स, कल्चर, इतिहास और राजनीति आदि से सवाल इस परीक्षा में पूछे जा सकते है।
इन चीजों को रखें ध्यान
परीक्षा की तैयारी करते वक्त एक चीज का हमेशा ध्यान रखें। आप कभी अपने आपको दबाव में महसूस न करें। क्योंकि प्रेशर की वजह से हमसे आता हुए प्रश्न भी गलत हो जाता है। एग्जाम में मोबाइल और टीवी आदि से दूर रहें। ताकि आपको ध्यान इधर उधर डॉयवर्ट न हो।
पढ़ाई के दौरान जो टॉपिक आपको महत्वपूर्ण लगे उसे रजिस्ट्रर नोट कर लें। एग्जाम के अंतिम दिनों में उन्हें दोबारा रिवाइज कर लें।

Hindi News / Education News / Exam Tips & Tricks / RRB Recruitment 2018: ऐसे करें एग्जाम की तैयारी, निश्चित रूप से मिलेगी सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो