अगर आपको भी डॉक्टर बनना है तो ये बिल्कुल मत सोचें कि पहले 12वीं की परीक्षा देंगे फिर नीट की तैयारी करेंगे। नीट का सिलेबस इतना टफ और बड़ा होता है कि एक नॉर्मल स्टूडेंट को इसे खत्म करने में दो साल लग जाते हैं, इसलिए 10वीं कक्षा के बाद ही नीट की तैयारी में जुटें।
नीट की तैयारी कर रहे हैं तो NCERT की किताबों पर फोकस करें और उन्हें अच्छे से पढ़ें। साथ ही मॉक टेस्ट दें। कई छात्र सोचते हैं कि नीट की तैयारी होने के बाद मॉक टेस्ट देना शुरू करेंगे। लेकिन ऐसा न करें। तैयारी के साथ-साथ ही मॉक टेस्ट दें। मेडिकल की परीक्षा देने वाले छात्रों को एक और सलाह ऑनलाइन मॉक टेस्ट देने के बजाय ऑफलाइन मॉक टेस्ट दें।
नीट का सिलेबस बहुत बड़ा होता है। ऐसे में ध्यान केंद्रित करना काफी मुश्किल हो जाता है। लेकिन खुद का ध्यान भटकने से बचाएं और छोटे-छोटे गोल्स बनाएं। छोटे टारगेट को प्राप्त करना आसान होता है और इससे आपका हौसला बढ़ेगा।