यूरोप

पीएनबी घोटाला: ब्रिटेन के मंत्री ने की पुष्टि, ब्रिटेन में छिपा है नीरव मोदी

पंजाब नेशनल बैंक में 13 हजार करोड़ रुपए से ज्‍यादा के घोटाले का मुख्‍य आरोपी नीरव मोदी ब्रिटेन में छिपा है।

Jun 11, 2018 / 06:19 pm

Kaushlendra Pathak

पीएनबी घोटाला: यूके के मंत्री ने की पुष्टि, ब्रिटेन में छिपा है नीरव मोदी

नई दिल्ली। पीएनबी घोटाले का मुख्य आरोपी नीरव मोदी अपने चाचा मेहुल चौकसी के साथ यूके में है। इस बात का खुलासा यूके के मंत्री बैरोनेस विलियम्स ने किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीरव वहां राजनीतिक शरण पाना चाहता है। हालांकि, उन्होंने भारत सरकार को हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया है।
जल्द जारी हो सकता है रेड कॉर्नर

इधर, पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। सीबीआई ने इंटरपोल से इसके लिए अपील की है।
 

https://twitter.com/KirenRijiju/status/1006139982216552448?ref_src=twsrc%5Etfw
फरवरी, 2018 से लापता है नीरव मोदी

गौरतलब है कि नीरव मोदी फरवरी 2018 से फरार चल रहा है। भारत की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । इससे पहले ब्रिटिश अखबार ने दावा किया था कि नीरव मोदी ने इस आधार पर ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है कि उसका राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संदर्भ में जब न्‍यूज एजेंसी रॉयटर्स ने नीरव मोदी से बात करने की कोशिश की तो उससे संपर्क स्‍थापित नहीं हो पाया।
 

https://twitter.com/hashtag/NiravModi?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
सीबीआई ने 25 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था

आपको बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में मई में 25 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, पीएनबी की पूर्व प्रमुख उषा अनंत सुब्रह्मणियन, पीएनबी के दो डायरेक्टर और नीरव की तीन कंपनियां शामिल हैं। उधर, नीरव और चौकसी लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।
विजय माल्‍या व ललित मोदी ने भी ले रखी है शरण

इससे पहले भारत के वांछित दो आरोपी विजय माल्‍या और ललित मोदी ने भी ब्रिटेन में शरण ले रखी है। कारोबारी विजय माल्या का प्रत्‍यर्पण कराने की कोशि‍श में भारत पहले से ही लगा है तो वहीं ललित मोदी को भी देश में लाने का दबाव केंद्र सरकार पर है।

Hindi News / World / Europe News / पीएनबी घोटाला: ब्रिटेन के मंत्री ने की पुष्टि, ब्रिटेन में छिपा है नीरव मोदी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.