जल्द जारी हो सकता है रेड कॉर्नर इधर, पीएनबी घोटाले में नीरव मोदी और मेहुल चौकसी के खिलाफ जल्द रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया जा सकता है। सीबीआई ने इंटरपोल से इसके लिए अपील की है।
फरवरी, 2018 से लापता है नीरव मोदी गौरतलब है कि नीरव मोदी फरवरी 2018 से फरार चल रहा है। भारत की जांच एजेंसियों को उसकी तलाश है, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका । इससे पहले ब्रिटिश अखबार ने दावा किया था कि नीरव मोदी ने इस आधार पर ब्रिटेन से राजनीतिक शरण मांगी है कि उसका राजनीतिक उत्पीड़न किया जा रहा है। इस संदर्भ में जब न्यूज एजेंसी रॉयटर्स ने नीरव मोदी से बात करने की कोशिश की तो उससे संपर्क स्थापित नहीं हो पाया।
सीबीआई ने 25 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था आपको बता दें कि सीबीआई ने इस मामले में मई में 25 लोगों के खिलाफ आरोप पत्र दायर किया था। इसमें नीरव मोदी, मेहुल चौकसी, पीएनबी की पूर्व प्रमुख उषा अनंत सुब्रह्मणियन, पीएनबी के दो डायरेक्टर और नीरव की तीन कंपनियां शामिल हैं। उधर, नीरव और चौकसी लगातार इस बात से इनकार कर रहे हैं कि उन्होंने कुछ भी गलत किया है।
विजय माल्या व ललित मोदी ने भी ले रखी है शरण इससे पहले भारत के वांछित दो आरोपी विजय माल्या और ललित मोदी ने भी ब्रिटेन में शरण ले रखी है। कारोबारी विजय माल्या का प्रत्यर्पण कराने की कोशिश में भारत पहले से ही लगा है तो वहीं ललित मोदी को भी देश में लाने का दबाव केंद्र सरकार पर है।