इंग्लैंड ने किया कारनामा
रूस की 18 बिलियन पाउंड्स (16 हज़ार करोड़ से भी ज़्यादा) की सम्पत्ति अवरूद्ध करने का काम इंग्लैंड (England) ने किया है। इससे इंग्लैंड द्वारा अवरुद्ध सम्पत्ति और प्रतिबंध के मामले में लीबिया (Libya) और ईरान (Iran) को पीछे छोड़कर रूस इस लिस्ट में सबसे आगे निकल गया है। इस बारे में इंग्लैंड के ट्रेज़री विभाग में एक जूनियर सरकारी मंत्री एंड्र्यू ग्रिफिथ ने बात करते हुए कहा, “हमने रूस पर बहुत ही कड़े प्रतिबंध लगाए हैं और इससे उनकी युद्ध की क्षमता कमज़ोर हो गई है। हमारा संदेश साफ है, हम पुतिन को उनकी युद्ध में मंसूबों में कामयाब नहीं होने देंगे।
हर महीने 1 लाख भारतीयों को वीज़ा देगा अमरीका, जानिए वजह
किसे किया टारगेट?
इंग्लैंड ने अब तक रूस के 1,200 से ज़्यादा व्यक्तियों और 120 से ज़्यादा संस्थाओं पर सम्पत्तियों से जुड़े अवरुद्ध प्रतिबंध लगाए हैं। इनमें मुख्य रूप से प्रमुख राजनेताओं, बड़े व्यवसायियों और बड़ी कंपनियों को टारगेट किया गया है।