ब्रिटिश संसद में खारिज ब्रेग्जिट समझौता, पीएम थरेसा मे को देना पड़ सकता है इस्तीफा
लेबर पार्टी के नेता ने पीएम थेरेसा मे से मांगा इस्तीफा
ब्रेक्जिट के प्रस्ताव पर मतदान के बाद प्रधानमंत्री थेरेसा मे ने कहा कि यह बेहद खेद का विषय है कि सदन यूरोपीय संघ से व्यवस्थित तरीके से अलग होने का एक बार फिर समर्थन नहीं कर सका। इस वोटिंग के बेहद ही खतरनाक परिणाम होंगे, क्योंकि हमारी ये कानूनी बाध्यता होगी कि 12 अप्रैल को यूरोपीए संघ से ब्रिटेन को अलग होना ही होगा। उन्होंने कहा कि यह बात साफ है कि बिना किसी समझौते के यूरोपीय संघ से अलग होने से बचने के लिए हमारे पास कानून बनाने के लिए समय नहीं है। यह तीसरी बार है, जब ब्रेक्सिट पर करार के मसौदे को सांसदों ने खारिज किया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपीय संघ से अलग होने के लिए ब्रिटेन और समय की मांग कर सकता है। इस संबंध मं सांसद अन्य विकल्पों पर सोमवार को विचार करेंगे। दूसरी ओर ब्रेक्जिट के प्रस्ताव को खारिज किए जाने के बाद लेबर पार्टी के नेता जेरेमी कोर्बिन ने पीएम थेरेसा मे का इस्तीफा मांगा है। जेरेमी ने कहा कि अब समय आ गया है कि थेरेसा मे को इस्तीफा देना चाहिए और तत्काल चुनाव कराए जाने की घोषणा करनी चाहिए।
10 अप्रैल को यूरोपीय काउंसिल की बैठक
ब्रिटेन की संसद में ब्रेक्जिट प्रस्ताव खारिज होने के बाद यूरोपीय परिषद के अध्यक्ष डोनल्ड टस्क ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि ब्रिटेन के नीचले सदन यानी हाउस ऑफ कॉमन्स में बिना किसी समझौते के बाहर निकलने के प्रस्ताव के खारिज होने के साथ यह साफ हो गया कि ब्रिटेन यूरोपीय संघ से अलग होने की ब्रेक्जिट प्रक्रिया को लंबा नहीं खींच सकेगा। लिहाजा उसे समझौते के साथ ही 22 मई को यूरोपीय संघ से अलग होना ही होगा। इस संबंध में मैंने 10 अप्रैल को यूरोपीय काउंसिल की बैठक बुलाने का फैसला किया है। बता दें कि प्रधानमंत्री थेरेसा मे के पास अब केवल 12 अप्रैल तक का वक्त बचा है जिसमें वो बातचीत कर बिना किसी समझौते के ब्रेक्जिट प्रक्रिया को आगे बढ़ा सकती हैं।
Read the Latest India news hindi on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले India news पत्रिका डॉट कॉम पर.