यूरोप

तुर्की में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

तुर्की में आया तेज भूकंप
भूकंप के झटकों से सहमे लोग
फिलहाल किसी के हताहत होने की खबर नहीं

Mar 20, 2019 / 07:31 pm

Siddharth Priyadarshi

इस्ताम्बुल। तुर्की में बुधवार सुबह भूकंप के जबरदस्त झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.4 मापी गई। भूकंप ने पश्चिमी तुर्की का डेनिज़ली का इलाका सबसे अधिक प्रभावित हुआ। तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा कि भूकंप के झटके स्थानीय समयानुसार सुबह 9:34 बजे महसूस किए गए। भूकंप का केंद्र 11 किलोमीटर की गहराई पर था। डेनिज़ली के अकायपाम जिले में भूकंप का असर सबसे अधिक देखा गया। इस इलाके में भूकंप के झटकों से कई घरों में दरारें पड़ गई।

तुर्की में भूकंप के तेज झटके

तुर्की के आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) की रिपोर्ट में कहा गया है कि भूकंप के बाद 4.8 और 5.5 की तीव्रता वाले दो आफ्टरशॉक्स भी रिकॉर्ड किए गए। डेनिज़ली के साथ ही इज़मिर और अंताल्या प्रांतों में भी भूकंप महसूस किया गया। तुर्की के ब्रॉडकास्टर एनटीवी से बात करते हुए एक्सीपायम शहर के मेयर हुलसी वेकन ने कहा कि फिलहाल किसी भी तरह का कोई नुकसान नहीं हुआ है और न ही कोई घायल हुआ है। हालांकि ऐसी खबरें हैं कि कुछ लकड़ी के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं। आपदा और आपातकालीन प्रबंधन प्राधिकरण (एएफएडी) ने कहा है कि संरचनात्मक क्षति से बचने के लिए सावधानी बरती जा रही है। कयास लगाए जा रहे हैं कि तुकी में अभी कई और झटके आ सकते हैं।

Read the Latest World News on Patrika.com. पढ़ें सबसे पहले World News in Hindi पत्रिका डॉट कॉम पर.

Hindi News / World / Europe News / तुर्की में भूकंप के तेज झटके, रिक्टर स्केल पर 6.4 मापी गई तीव्रता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.