इस शनिवार 9 जून को हुई परेड में एक हजार सैनिकों ने भाग लिया, जिसमें महारानी की सुरक्षा में तैनात गार्ड्समैन चरणप्रीत सिंह लाल को भी शामिल होने का मौका मिला। इस परेड में आर्मी ड्रिल्स, म्यूजिक और घुड़सवारी जैसे कार्यक्रम हुए. इस तरह के परेड की शुरुआत मध्ययुग में हुई थी. तब सैनिकों की तैयारियों की समीक्षा के लिए राजाओं के सामने परेड होती थी।
इस परेड में सभी सैनिकों ने फर वाली टोपी पहनी थी, लेकिन चरणप्रीत ने काली पगड़ी पहना ताकि वे भी बाकी सैनिकों की ही तरह लगें। पग़़डी पर कोल्डस्ट्रीम गार्ड का स्टार भी लगा था। भारत में पैदा हुए लाल पहली बार इस परेड में शामिल हुए। अपनी खुशी साझा करते हुए लाल ने कहा, ‘पग़़डी पहन कर परेड में शामिल होना मेरे लिए सम्मान की बात है। मुझे उम्मीद है कि लोग इसे ऐतिहासिक बदलाव की तरह देखेंगे।