अमरीका: स्टॉर्मी डेनियल्स की नई किताब पर हंगामा, ट्रंप के साथ संबंधों को लेकर…
भारत विरोधी गतिविधियां स्वीकार्य नहींब्रिटेन की सरकार के एक प्रवक्ता ने बीते दिनों ही इस बात पर सहमति जताई थी कि भारत के खिलाफ चलाई जाने वाली कोई भी गतिविधि अब स्वीकार्य नहीं होगी। बताया जा रहा है कि ये छापे इसी फैसले के तहत डाले जा रहे हैं। हालांकि अब तक इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है। वेस्ट मिडलैंड्स पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘डब्ल्यूएमसीटीयू की जांच के तहत जांचकर्ता मध्य इंग्लैंड में घरों की तलाशी ले रहे हैं। इस अभियान में ईस्ट मिडलैंड्स स्पेशल ऑपरेशंस यूनिट की स्पेशल ब्रांच का भी सहयोग लिया जा रहा है।’
बता दें कि भारत ने पिछले दिनों खालिस्तान समर्थकों द्वारा चलाए गए आंदोलन को लेकर ब्रिटेन से नाराजगी जताई थी और मांग की थी कि ब्रिटेन में भारत विरोधी गतिविधियों की अनुमति न दी जाए। उसके बाद चरमपंथी गतिविधयों और एक ‘मित्र राष्ट्र’ की सम्प्रभुता के खिलाफ धोखाधड़ी के अपराधों की रोकथाम के सिलसिले में यह तलाशी अभियान शुरू किया गया है।
Asia Cup: जीत के लिए भारत को बहाना पड़ा पसीना, हार के बाद भी हांगकांग की हो रही तारीफ
जारी है छापे की कार्रवाईभारत विरोधी तत्वों के खिलाफ छापे की कार्रवाई अब भी जारी है। अधिकारियों ने छापे की प्रकृति के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।यह भी नहीं बताया गया है कि अभियान में किन संदिग्धों के घरों की तलाशी ली गई। उधर ब्रिटेन के एक सिख संगठन ने इस छापेमारी के प्रति चिंता जताते हुए कहा कि हो सकता है भारतीय पुलिस और खुफिया अधिकारी ब्रिटेन में हों और ब्रिटिश पुलिस के जरिए सिख कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया जा रहा हो।