ये भी पढ़ें- कांग्रेस की बड़ा एक्शन, 11 दिग्गज नेताओं को जारी किया नोटिस, 24 घंटे में मांगा जवाब रामगोपाल ने कह दिया था ऐसा-शिवपाल ने कहा कि मुझे मुख्यमंत्री नहीं बनना है। अगर मुझे मुख्यमंत्री बनना होता तो 2003 में ही मुख्यमंत्री बन जाता। हम नेता जी से बोल देते तो नेताजी हमें ही मुख्यमंत्री बनाते, लेकिन मुझे नहीं बनना था। उन्होंने आगे कहा कि फिरोजाबाद में चुनाव लड़ने के पीछे की वजह बताते हुए रामगोपाल यादव पर हमला किया। उन्होंने कहा कि मैं प्रोफेसर (रामगोपाल यादव) से मिला और कहा कि मुझे कुछ नहीं चाहिए। सब लोग एक रहें बस। लेकिन जब बात नहीं बनी तो उनकी ओर से अखबारो में बयान दिया था कि ऐसी पार्टियां (प्रसपा) तो हमने बहुत बनती देखी हैं। जिनको 500 वोट तक नहीं मिलेंगे। पूर्वांचल में जाएंगे तो पीटे जाएंगे, इसलिए हमने फिरोजाबाद से चुनाव लड़ा था।
ये भी पढ़ें- भाजपा जिला अध्यक्ष पद के लिए 33 लोगों ने किया नामांकन, इस पद के लिए भी आए 17 दावेदार हम आज भी नेताजी की बात मानने को तैयार- प्रो. रामगोपाल की ओर इशारा करते हुए उन्होंने कहा कि उनकी तरफ केंद्र सरकार का हाथ था। मेरे पास तो पैसा नहीं था उसके बावजूद भी मुझे परिवार की बात माननी पड़ी। मुझे वोट कब मिला और भाजपा में चला गया। बस मैं यह कहना चाहता हूं कि मैं तो नेताजी की बात आज भी मानने को तैयार हूॅं। पंच चुन लेना, समस्त बुजुर्ग बैठ जाएं। हम बात मानने को तैयार हैं। इसलिए हम चाहते हैं कि समाजवादी विचारधारा के लोग एक साथ होकर लोहिया जी के बताए रास्ते पर चलें।