एसएसपी इटावा संजय कुमार ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में अभिषेक पुत्र दलबीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान जानकारी मिली की मृतक अभिषेक का हत्यारोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग था। घटना वाले दिन घर वालों ने अभिषेक को नाबालिग बेटी के साथ देख लिया। जिस पर पहले लाठी से मारा। फिर रुपट्टा और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को भूसा रखने वाले घर में छिपा दिया।
हत्या की जानकारी पुलिस को उस समय मिली जब महिला भूसा निकालने के लिए भूसा घर में गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर तमाम अधिकारी गण पहुंच गए। विवेचना के दौरान जानकारी निकल कर सामने आई कि प्रेम प्रसंग में लड़की के घर वालों ने अभिषेक की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पहले लाठी से चोट पहुंचाने और बाद में रस्सी से गला दबाकर हत्या की जानकारी मिली है।
यह भी पढ़ें: Kannauj news: 7 वर्षीय किशोरी के शरीर में एक भी कपड़े नहीं, अंग भी इधर-उधर पड़े, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना
मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारीमुखबिर की सूचना पर की हत्या में शामिल वांछित अभियुक्त अपने घर से कहीं जाने के फिराक में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू पुत्र विजय बहादुर दोहरे, अपचारी बालिका की मां और नाबालिग अपचारी किशोरी निवासी गण थाना क्षेत्र बकेवर इटावा गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है। हत्यारोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।