इटावा

Etawah news युवक को बेटी के साथ प्यार करते देख परिवार वालों ने दी खौफनाक मौत, जाने पूरा घटनाक्रम

इटावा में एक युवक की इसलिए हत्या कर दी गई। क्योंकि उसे नाबालिग प्रेमिका के घर वालों ने प्रेम करते देख लिया था। जिसका खुलासा एसएसपी ने इस प्रकार किया।

इटावाMay 08, 2023 / 08:35 pm

Narendra Awasthi

Etawah news युवक को बेटी के साथ प्यार करते देखा परिवार वालों ने तो मिली खौफनाक मौत, जाने पूरा घटनाक्रम

उत्तर प्रदेश के इटावा में एक युवक की उस समय हत्या कर दी गई। जब वह हत्या आरोपियों की बेटी के साथ प्यार कर रहा था। प्रेमी की हत्या के बाद उसके शव को भूसा रखने वाले घर में छुपा दिया गया। लाश की जानकारी उस समय हुई जब एक महिला भूसा निकालने गई। सूचना पाकर एसएसपी सहित अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए। डॉग स्क्वायड के साथ फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। घटनास्थल का निरीक्षण किया। एसएसपी ने बताया कि तीन हत्यारों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें नाबालिग किशोरी और उसकी मां और चाचा शामिल है।

एसएसपी इटावा संजय कुमार ने बताया कि बकेवर थाना क्षेत्र के एक गांव में अभिषेक पुत्र दलबीर सिंह की हत्या कर दी गई थी। विवेचना के दौरान जानकारी मिली की मृतक अभिषेक का हत्यारोपी की बेटी से प्रेम प्रसंग था। घटना वाले दिन घर वालों ने अभिषेक को नाबालिग बेटी के साथ देख लिया। जिस पर पहले लाठी से मारा। फिर रुपट्टा और रस्सी से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। शव को भूसा रखने वाले घर में छिपा दिया।

एसएसपी ने बताया

हत्या की जानकारी पुलिस को उस समय मिली जब महिला भूसा निकालने के लिए भूसा घर में गई। उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर तमाम अधिकारी गण पहुंच गए। विवेचना के दौरान जानकारी निकल कर सामने आई कि प्रेम प्रसंग में लड़की के घर वालों ने अभिषेक की हत्या की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी पहले लाठी से चोट पहुंचाने और बाद में रस्सी से गला दबाकर हत्या की जानकारी मिली है।

यह भी पढ़ें: Kannauj news: 7 वर्षीय किशोरी के शरीर में एक भी कपड़े नहीं, अंग भी इधर-उधर पड़े, रोंगटे खड़े कर देने वाली घटना

मुखबिर की सूचना पर हुई गिरफ्तारी

मुखबिर की सूचना पर की हत्या में शामिल वांछित अभियुक्त अपने घर से कहीं जाने के फिराक में है। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने हरिश्चंद्र उर्फ कल्लू पुत्र विजय बहादुर दोहरे, अपचारी बालिका की मां और नाबालिग अपचारी किशोरी निवासी गण थाना क्षेत्र बकेवर इटावा गिरफ्तार कर लिया। घटना में प्रयुक्त दुपट्टा और रस्सी को भी बरामद कर लिया गया है। हत्यारोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

Hindi News / Etawah / Etawah news युवक को बेटी के साथ प्यार करते देख परिवार वालों ने दी खौफनाक मौत, जाने पूरा घटनाक्रम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.