scriptइटावा में चार की मौत: पहले सभी को नींद की गोली दी, अधमरा होने पर पत्नी, दो बेटी, एक बेटे का गला दबाया | Murder of wife and three children, Police arrested accused | Patrika News
इटावा

इटावा में चार की मौत: पहले सभी को नींद की गोली दी, अधमरा होने पर पत्नी, दो बेटी, एक बेटे का गला दबाया

Murder of wife and three children इटावा में चार लोगों के मौत के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। एसएसपी ने बताया कि सुबह जो हत्यारोपी ने बताया था‌। वह झूठी थी। जिसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है।

इटावाNov 12, 2024 / 08:21 pm

Narendra Awasthi

पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने वाला पुलिस की गिरफ्त में
Murder of wife and three children उत्तर प्रदेश के इटावा में पत्नी और तीन बच्चों की हत्या करने के जुर्म पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर लिया है। जो स्वयं भी ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने के लिए गया था। पुलिस की पूछताछ में हत्यारोपी पति ने बताया कि पारिवारिक कलह के कारण उसने यह कदम उठाया है। एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि हत्या करने के बाद स्वयं भी ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने गया था। लेकिन बच गया। जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया था। आज पूछताछ के दौरान उसने घटना करना कबूल किया। जिसके खिलाफ संगत धाराओं मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।
यह भी पढ़ें

ठाकुर देवकीनंदन बोले- दो बच्चे सबके लिए अच्छे, लेकिन चच्चा करेगा 20, सही नहीं, हमको मरवाने का प्लान

उत्तर प्रदेश के इटावा के सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुरा निवासी मुकेश वर्मा ने अपनी पत्नी रेखा वर्मा, दो पुत्री और एक पुत्र की गला दबाकर हत्या कर दी। इसके पहले उसने सभी को नींद की गोली खिला दी थी। जिसके कारण सभी बच्चे अधमरे हो गए थे। बाद में रस्सी से गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस की पूछताछ में मुकेश वर्मा ने बताया कि 2003 में उसकी शादी नीतू वर्मा निवासी झांसी के साथ हुई थी। जिससे एक पुत्री भव्या 20 वर्ष की थी। 2005 में नीतू की मौत हो गई।‌

दूसरी शादी 2006 में की

जिसके बाद उसने दूसरी शादी 2006 में रेखा वर्मा के साथ की। जिनसे उनके एक पुत्र और एक पुत्री थी। बीते 11 नवंबर के शाम 5 बजे पारिवारिक विवाद और कलह के कारण आपसी सहमति से परिवार के सदस्यों ने आत्महत्या करने का कारण का निर्णय लिया था। मैंने सभी लोगों को नींद की गोलियां खिला दी। गोली खाकर सभी अधमरे हो गए। उसके बाद उन्होंने उनकी हत्या कर दी। अपने मोबाइल के व्हाट्सएप पर यह ‘सब लोग खत्म” का स्टेटस लगाया था। उसके बाद आत्महत्या करने के लिए गया। लेकिन ट्रेन ऊपर से गुजर गई और वह बच गया।

क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?

्एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि मुकेश वर्मा के खिलाफ संगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सुबह उसने झूठी कहानी बताई थी। नींद की गोली खाने के बाद बच्चे अधमरे हो गए थे। रस्सी से गला दबाकर उनकी हत्या गई। स्वयं ट्रेन से कट कर आत्महत्या करने के लिए गया था। लेकिन बच गया। मुकेश वर्मा को जेल भेजने की कार्रवाई की जा रही है। ‌

Hindi News / Etawah / इटावा में चार की मौत: पहले सभी को नींद की गोली दी, अधमरा होने पर पत्नी, दो बेटी, एक बेटे का गला दबाया

ट्रेंडिंग वीडियो