scriptMulayam Singh Yadav Funeral Update: सैफई मेला ग्राऊंड पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़ | Mulayam Singh Yadav pass away neta ji ka antim sanskar live update | Patrika News
इटावा

Mulayam Singh Yadav Funeral Update: सैफई मेला ग्राऊंड पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

Mulayam Singh Yadav Funeral Update: मुलायम सिंह यादव के पार्थिव शरीर को सैफई मेला ग्राऊंड में लाया गया है। जहां उनके अंतिम दर्शन को समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। नेताजी का अंतिम संस्कार दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा।

इटावाOct 11, 2022 / 12:45 pm

Jyoti Singh

mulayam_singh_yadav_pass_away_neta_ji_ka_antim_sanskar_live_update.jpg

Mulayam Singh Yadav pass away

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) का सोमवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल (Medanta Hospital) में निधन हो गया था। उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर तीन बजे उनके पैतृक गांव सैफई (Saifai) में होगा। जिसके लिए उनके पार्थिव शरीर को सैफई मेला ग्राऊंड में लाया गया है। इस दौरान अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) मौजूद दिखे। वहीं उनके अंतिम दर्शन के लिए सुबह से ही समर्थकों की भीड़ लगी हुई है। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी सैफई पहुंचकर नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मेला ग्राउंड में मुलायम सिंह यादव को राजकीय सम्मान के साथ विदा किया जाएगा। उनके निधन के चलते यूपी में तीन दिन का राजकीय शोक घोषित किया गया है।
2.jpg
नेताजी कसे इन नेताओं ने दी अंतिम श्रद्धांजलि

गौरतलब है कि सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। वह गुरुग्राम स्थित मेदांता अस्पताल में भर्ती थे, जहां सोमवार को उनका निधन हो गया। नेताजी को श्रद्धांजलि देने के लिए मुख्यमंत्री सीएम योगी आदित्यनाथ, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र बघेल आदि शामिल हो सकते हैं। कहा ये भी जा रहा है कि भारत जोड़ो यात्रा को छोड़कर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी भी सैफई आ सकते हैं। इससे पहले प्रसपा प्रमुख शिवपाल सिंह यादव, समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव, भाजपा सांसद रीता बहुगुणा जोशी समेत अन्य नेताओं ने मुलायम सिंह को अंतिम श्रद्धांजलि दी।
1_2.jpg
चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा अंतिम संस्कार

बता दें कि मुलायम सिंह यादव का अंतिम संस्कार चंदन की लकड़ियों से किया जाएगा। साथ ही उन्हें कन्नौज के फूलों से श्रद्धांजलि दी जाएगी। इसके लिए सपा नेता लकड़ियों और फूलों की खेप लेकर सैफई पहुंच गए हैं। तिर्वा निवासी समाजवादी व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश कोषाध्यक्ष अंशुल गुप्ता ने बताया कि उन्होंने डेढ़ क्विंटल चंदन की लकड़ियों का इंतजाम किया है। इसके अलावा हवाई पट्टी पर वीवीआईपी के आगमन को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। इटावा, औरैया, मैनपुरी समेत कई जिलों का पुलिस बल तैनात किया गया है। वहीं, वायुसेना के जवानों ने हवाई पट्टी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल ली है।

Hindi News / Etawah / Mulayam Singh Yadav Funeral Update: सैफई मेला ग्राऊंड पहुंचा नेताजी का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन को उमड़ी भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो