scriptइटावा में इंजीनियर की हत्या का खुलासा: पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर रची थी साजिश | Etawah engineer murder expose: Wife and girlfriend conspired together | Patrika News
इटावा

इटावा में इंजीनियर की हत्या का खुलासा: पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर रची थी साजिश

Etawah engineer murder exposure पुलिस ने मृतक की पत्नी को गिरफ्तार किया है। जिसने पति की प्रेमिका के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची थी। बाद में शव को आग के हवाले कर दिया। एसएसपी इटावा ने घटना का खुलासा किया। ‌

इटावाJan 13, 2025 / 11:31 pm

Narendra Awasthi

पुलिस की गिरफ्त में हत्यारोपी पत्नी
Etawah engineer murder exposure में इंजीनियर का शव बिस्तर में जली हुई अवस्था में मिला था। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया था‌। मृतक की पत्नी ने पूछताछ के दौरान प्रेमिका का नाम लिया था। लेकिन खुलासा में हत्या आरोपी पत्नी निकली। एसएसपी ने बताया कि मृतक ने प्रेमिका की आपत्तिजनक तस्वीरें खींच ली थी। जिससे वह ब्लैकमेल कर रहा था। साथ ही पत्नी की पिटाई करता था। इसके बाद पत्नी और प्रेमिका दोनों ने मिलकर रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। पत्नी ने लोहे के मूसल से पति की हत्या की। हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया गया है। ‌
यह भी पढ़ें

21 जनवरी को बेटे की इंगेजमेंट, 5 मार्च को शादी, इंजीनियर पिता का शव जला हुआ कमरे के अंदर मिला

उत्तर प्रदेश के इटावा एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि राघवेंद्र यादव निवासी वृंदावन कॉलोनी सिविल लाइन का बिस्तर के अंदर अधजला शव मिला था। घटना के खुलासे के लिए चार टीमों को लगाया गया था। मृतक की पत्नी से पूछताछ में खुलासा हुआ कि पत्नी और प्रेमिका के बीच पूरी साजिश रची गई है। पत्नी ने बताया कि राघवेंद्र यादव ने अपनी प्रेमिका की आपत्तिजनक फोटो भी खींच ली थी। जिससे वह ब्लैकमेल कर रहा था। साथ में पत्नी की भी पिटाई करता था। ऐसे में राघवेंद्र यादव से पत्नी और प्रेमिका दोनों परेशान थे। दोनों ने मिलकर राघवेंद्र यादव को मारने का प्लान बनाया।
कमरे से बरामद जला सामान

पत्नी ने मूसल से मार कर की हत्या

संजय कुमार वर्मा ने बताया कि घटना की रात मेला घूम कर वापस आने के बाद राघवेंद्र यादव को नशीला पदार्थ खिलाया गया। जिससे वह बेहोश हो गया। बाद में पत्नी ने लोहे के मूसल से सर पर चोट पहुंचाई। जिसे उसकी मौत हो गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी यही निकाल कर आया है कि मौत सर पर चोट लगने से हुई है। बाद में आग लगाई गई है। पुलिस को गुमराह करने के लिए आग लगाई गई। जिससे शॉर्ट सर्किट से आग लगने से मौत बताया जा सके। पुलिस ने आरोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। ‌

 

Hindi News / Etawah / इटावा में इंजीनियर की हत्या का खुलासा: पत्नी और प्रेमिका ने मिलकर रची थी साजिश

ट्रेंडिंग वीडियो