scriptइटावा सफारी पार्क के लिए शेरों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी, वन विभाग ने वायु सेना से मांगी है अनुमति | Details of lion safari of etawah | Patrika News
इटावा

इटावा सफारी पार्क के लिए शेरों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी, वन विभाग ने वायु सेना से मांगी है अनुमति

इटावा सफारी में गुजरात से शेरों को हवाई मार्ग से लाने की तैयारी चल रही है।

इटावाMay 04, 2019 / 07:54 am

आकांक्षा सिंह

lion

इटावा सफारी पार्क के लिए शेरों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी, वन विभाग ने वायु सेना से मांगी है अनुमति

इटावा. इटावा सफारी में गुजरात से शेरों को हवाई मार्ग से लाने की तैयारी चल रही है। जूनागढ़ से 8 शेरों को इटावा में एयर लिफ्ट कराया जाएगा। इसके लिए वन विभाग ने सेना से अनुमति मांगी है। यह अनुमति मिल गई तो इन शेरों को हवाई मार्ग से लाया जा सकेगा। गर्मी के कारण फिलहाल शेरों को सड़क मार्ग से लाने से बचा जा रहा है ताकि शेरों को कोई कठिनाई न हो। यूपी और गुजरात की सरकारों में जूनागढ़ से 5 मादा व तीन नर शेर लेने की सहमति बन गई है। इस पर चुनाव आयोग की अनुमति भी मिल गई है लेकिन भीषण गर्मी को देखते हुए अब इन शेरों को हवाई मार्ग से लाने की तैयारी चल रही है। इस संबंध में प्रदेश की प्रमुख सचिव वन कल्पना अवस्थी ने वन सेना को पत्र लिखा है और अनुमति मांगी है। शेरों को माल वाहक विमानों से गुजरात से सैफई तक लाया जाएगा। सैफई हवाई पट्टी पर विमान से शेरों को उतारकर फिर सड़क मार्ग से इटावा सफारी लाया जाएगा। इनमें से कुछ शेर गोरखपुर में निर्माणाधीन चिड़ियाघर में भेजे जाएंगे और कुछ इटावा में ही रह जाएंगे। फिलहाल सेना की अनुमति का इंतजार किया जा रहा है। यह अनुमति मिल गई तो शेरों को एयरलिफ्ट कराने का रास्ता साफ हो जाएगा। शेरों को लाए जाने की प्रक्रिया काफी समय से चल रही है। पहले इन्हें नवरात्र में लाए जाने की तैयारी थी, लेकिन उस समय तक चुनाव आयोग की परमीशन नहींं मिल सकी थी बाद में चुनाव आयोग की हरी झंडी मिल गई, लेकिन तब गर्मी की अधिकता के कारण सड़क मार्ग से शेरों को लाने का कार्य स्थगित कर दिया गया।


पहले भी वायु मार्ग से आए है वन्यजीव
शेरों को एयरलिफ्ट कराने का यह कोई पहला मामला नहीं होगा इससे पहले भी वन्यजीवों को हवाई मार्ग से लाया जा चुका है। बताया गया है कि वर्ष 1984 में दुधवा पार्क में गुवाहटी से गेंडा हवाई मार्ग से लाए गए थे। पारीक्षा में भी कुछ वन्यजीवों को हवाई मार्ग से लाया गया था। अब सफारी के लिए शेरों के एयरलिफ्ट होने का इंतजार है।

राजस्थान के रास्ते लाने का था कार्यक्रम
जूनागढ़ से इटावा शेरों को राजस्थान के रास्ते लाए जाने का कार्यक्रम था। उदयपुर अजमेर के रास्ते इन शेरों को इटावा लाया जाना था लेकिन गुजरात, राजस्थान तथा उत्तर प्रदेश में भीषण गर्मी के चलते शेरों की सेहत को देखते हुए इन्हें सड़क मार्ग से लाने का कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया। हालांकि इसके लिए पिंजड़े तथा वाहन भी तैयार कर लिए गए थे।


निदेशक का तर्क
जूनागढ़ से शेरों को एयरलिफ्ट कराए जाने के लिए सेना से अनुमति मांगी गई है। अनुमति मिलने पर मालवाहक विमानों से उन्हें लाया जाएगा। इसके लिए वजन आदि भी करा लिया गया है। – बीके सिंह, डायरेक्टर, सफारी।

Hindi News / Etawah / इटावा सफारी पार्क के लिए शेरों को एयरलिफ्ट कराने की तैयारी, वन विभाग ने वायु सेना से मांगी है अनुमति

ट्रेंडिंग वीडियो