इटावा

डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव इंग्लैंड की संसद में होंगे सम्मानित

डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव इंग्लैंड की संसद में होंगे सम्मानित

इटावाNov 14, 2019 / 05:10 pm

Ruchi Sharma

डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव इंग्लैंड की संसद में होंगे सम्मानित

इटावा. उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश के पिछड़े क्षेत्रों में शैक्षिक गुणवत्ता स्थापित करने के लिए एसएमजीआइ, संत विवेकानंद सीनियर सेकेंड्री पब्लिक स्कूल व डीपीएस इटावा के चेयरमैन विवेक यादव को इंग्लैंड की संसद में सम्मानित किया जाएगा। इंग्लैंड की संसद के हाउस ऑफ कॉमन्स में 20 नवंबर को वहां के सांसद उन्हें सम्मानित करेंगे। उत्तर प्रदेश से मात्र दो लोगों को ब्रिटेन की संसद में सम्मानित किया जा रहा है। दूसरा सम्मान लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड सीएमएस लखनऊ की संस्थापक निदेशक डा. भारती गांधी को दिया जाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय संस्था इंटेलीजेंट माइंड की और से आयोजित इस सम्मान समारोह में विवेक यादव को एजूकेशन एंटरप्रेन्योर ऑफ द ईयर अवॉर्ड से सम्मानित किया जाएगा।

कार्यक्रम में भारत के प्रख्यात आध्यात्मिक गुरु गौर गोपाल दास, सीबीएसई के राष्ट्रीय अधिकारी, कई राजनीतिक, साहित्य क्षेत्रों की हस्तियां भी मौजूद रहेंगी। जहां ब्रिटिश बच्चे कार्यक्रम प्रस्तुत करेंगे। इसको लेकर शिक्षक जगत में प्रसन्नता व्याप्त है। इससे पूर्व भी विवेक यादव को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय कार्यों के लिए सरकारी व गैरसरकारी संस्थानों द्वारा सम्मानित किया जा चुका है। विवेक शैक्षिक गुणवत्ता के लिए नवीन प्रयोगों के लिए जाने जाते हैं।

Hindi News / Etawah / डीपीएस इटावा के चैयरमैन विवेक यादव इंग्लैंड की संसद में होंगे सम्मानित

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.