पुरानी पेंशन बहाली की मांग करने वाला अटेवा मंच के पदाधिकारी भी गेस्ट हाउस पहुंच गए थे। पूर्व मुख्यमंत्री ने 5 सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को गेस्ट हाउस के अंदर बुलाकर काफी देर तक बातचीत की और कहा कि जब वह सैफई स्थित अपना बाजार में पहुंचे तो वहां पर आकर अटेवा के पदाधिकारी उनसे फिर से मुलाकात करें।
पूर्व मुख्यमंत्री ने इंटरमीडिएट की परीक्षा में इटावा टॉप करने वाली वीरप्रताप सिंह की पुत्री शाम्भवी चौहान तथा औरेया जिला टॉप करने वाली छात्रा आर्या त्रिपाठी के न आने पर उनके पिता सुधीर त्रिपाठी को लैपटॉप वितरित किए। पूर्व मुख्यमंत्री ने अपना बाजार परिसर उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात की।
अखिलेश यादव ने आम जनता से भी मुलाकात की और उनका हाल चाल जाना। उन्होंनें अपने परिवारीजनों से भी कुशल क्षेम पूछा। इस दौरान अखिलेश यादव के चाचा अभयराम यादव भी अपने भतीजे से मिलने के लिए गेस्ट हाउस पहुंचे थे। चाचा अभयराम यादव को देखते ही अखिलेश यादव ने पैर छूकर अपने चाचा से आर्शीवाद भी प्राप्त किया।
यह लोग रहे मौजूद-
इस मौके पर बदांयू सांसद धर्मेन्द्र यादव, जिला पंचायत अध्यक्ष अभिषेक यादव, सपा जिलाध्यक्ष गोपाल यादव, पूर्व राज्यमंत्री रवीन्द्र श्रीवास्तव, पूर्व सांसद प्रेमदास कठेरिया, पूर्व सांसद प्रदीप यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष कुलदीप गुप्ता सन्टू, विमल भदौरिया, सर्वेश शाक्य आदि कई नेता भी मौजूद रहे। इस मौके पर अखिलेश यादव ने पार्टी के एक-एक कार्यकर्ता को बुलाकर उनके साथ फोटो सेशन भी कराया।