अपहरण पार्ट टू: 5 लाख की डिमांड, 2 लाख में समझौता, दूसरी बार में मांगा तीन लाख, हुआ चौंकाने वाला खुलासा
Disclosure of kidnapping इटावा में पुत्र ने पिता को फोन पर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। 3 लाख रुपए दे दो। टेक्स्ट मैसेज कर बताया कि रुपए दे दो नहीं मार दिया जाएगा। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पुत्र को बरामद कर उसे ही गिरफ्तार कर लिया।
Disclosure of kidnapping उत्तर प्रदेश के इटावा में अपहरण का मामला सामने आया है। जिसमें पुत्र ने अपने पिता को फोन किया। बोला उसका अपहरण हो गया है। तीन लाख रुपए भेज दो। घटना की जानकारी पिता ने पुलिस को दी। तो मामला कुछ और ही निकाल कर सामने आया। एसएसपी ने बताया कि पिता की जमीन सड़क निर्माण में गई थी। जिसमें काफी रुपए मिले थे। जिस पर पुत्र की निगाह थी। कैंसर से परेशान पिता को खुद ही पुत्र ने फोन कर बताया कि उसका अपहरण हो गया है। टेक्स्ट मैसेज किया कि उसे मार दिया जाएगा। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है। मामला सैफई थाना क्षेत्र का है।
उत्तर प्रदेश के इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के टिमरुआ गांव निवासी 19 वर्षीय प्रिंस ने अपने पिता मोतीलाल को मोबाइल पर बताया कि उसका अपहरण कर लिया गया है। पिछली बार अपहरण के मामले में 5 लाख की डिमांड हुई थी। जिसमें 2 लाख रुपए दिये थे। शेष रकम दे दो। नहीं तुम्हारे लड़के को मार दिया जाएगा। मोतीलाल ने घटना की जानकारी सैफई थाना पुलिस को दी। अपनी तहरीर में उसने उन्होंने बताया कि अपहरण की झूठी खबर देकर रुपए चुका है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया एसपी ने गिरफ्तारी के लिए टीम का गठन किया। पुलिस ने प्रिंस को टिमरूआ गांव से ही गिरफ्तार कर लिया।
क्या कहते हैं एसएसपी इटावा?
एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने बताया कि प्रिंस नाम के लड़के ने अपने ही पिता को मोतीलाल को अपने फोन से धमकी दिया कि उसका अपहरण हो गया है। 3 लाख रुपए भेज दो। मोतीलाल स्वयं कैंसर पीड़ित है। उनकी जमीन सड़क निर्माण में गई थी। जिसमें उन्हें 15 से 20 लाख रुपए मिला था। पूछताछ में जानकारी मिली कि सितंबर महीने में ऑनलाइन मोबाइल गैंबलिंग खेल में दो से ढाई लाख रुपये हार गया था। उस समय भी उसने धमकी देकर कि उसका किडनैप कर लिया गया है। 5 लाख रुपए मांग की। उस समय 2 लाख रुपए में दिए गए थे।
दूसरी बार सुनाई अपने अपहरण की कहानी
एसएसपी ने बताया कि एक बार फिर उसने अपने पिता को अपहरण की झूठी खबर सुनाई। बोला- पिछली बार दो लाख रुपए दिए थे। बाकी रकम दे दो। इसके साथ ही उसने अपने पिता के मोबाइल पर टेक्स्ट मैसेज किया कि तुम्हारे बेटे को मार दिया जाएगा। पुलिस ने मैनपुरी, फिरोजाबाद, दिल्ली में तलाश किया। इस संबंध में सैफई में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने प्रिंस को गिरफ्तार कर जेल भेजने की कार्रवाई कर रही है।
Hindi News / Etawah / अपहरण पार्ट टू: 5 लाख की डिमांड, 2 लाख में समझौता, दूसरी बार में मांगा तीन लाख, हुआ चौंकाने वाला खुलासा