निधौलीकलां की ब्राह्मण पुरी में दलित के घर बेटी की बारात 18 अप्रैल को आई थी। बरातियों को आरओ का पानी पिलाने की व्यवस्था की गई थी। इसके लिए परिजनों ने आरओ प्लांट संचालक राकेश गुप्ता और दूसरे प्लांट संचालक आजम खान से पानी देने के लिए बात की, लेकिन दोनों आरओ प्लांट मालिकों ने शादी समारोह में पानी देने से साफ इंकार कर दिया। शादी किसी तरह सम्पन्न हो गई, लेकिन 15 मई को हुए समाधान दिवस में इस बार में शिकायत की गई, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
मामले को लेकर समाज के लोग जिलाधिकारी के पास पहुंचे। जिलाधिकारी एटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिए। एसडीएम सदर महेन्द्र सिंह तंवर इस पूरे प्रकरण की जांच कर रहे हैं। वे शुक्रवार को जांच करने के लिए कस्बा निधौली कलां पहुंचे, तो वहां आजम खान के प्लांट पर ताला लटका हुआ था। दोनों संचालक फरार थे। एसडीएम सदर महेन्द्र सिंह तंवर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। दोषी पाए जाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।