क्या है मामला एटा में किसानों ने समग्र विकास परिषद के बैनर तले कलेक्ट्रेट परिसर में धरना स्थल पर किसान पंचायत में चर्चा करते हुए कहा कि पिछले चार माह से किसानों द्वारा निरन्तर चरण बद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिसके तहत चौधरी महेन्द्र सिंह टिकैत के जन्मदिन 06 अक्टूबर को चार दिन तक चली किसान हुंकार महापंचायत, 12 नवम्बर को ***** जाम किया उसके बाद भी कई बार आंदोलन किया गया। इसके बावजूद प्रशासन की तरफ से बार-बार दिए जा रहे झूठे आश्वासन से किसानों में भारी आक्रोश व्याप्त हो गया है। किसान प्रतिनिधि मंडल ने 29 नवम्बर को निष्क्रिय अधिकारियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कराने एवं तहसीलदार, एसडीएम किसान विरोधी होने का आरोप लगाते हुए कठोर कार्रवाई करने की मांग की। इस दौरान जिलाधिकारी एटा को सम्बोधित मांग पत्र भी सौंपा गया।