इस टकराव की शुरूआत मार्च में हुई थी जब हनी सिंह ने माफिया मुन्डीर के सदस्य रैपर बादशाह पर कटाक्ष किए थे। आपको बता दें कि कुछ ही समय पहले ऐसी खबरें थीं कि हनी सिंह और बादशाह के एक कॉमन फ्रेंड की पार्टी में दोनों रैप स्टार में किसी बात को लेकर कहा सुनी हो गई और दोनों एक दूसरे पर तीखे कमेंट पास करने लगे। यह वाद-विवाद धक्का-मुक्की तक पहुंच गया और फिर वहां मौजूद लोगों ने इस तकरार को रोका।
यह पूछे जाने पर कि क्या वह और बादशाह भविष्य में हनी सिंह के साथ काम करेंगे, रफ्तार ने कहा च्च्अपने लिए मैं कह सकता हूं कि कभी नहीं।ज्ज् अब रफ्तार अपने पहले एकल गीत च्च्इन्स्टाग्राम लवज्ज् के लिए तैयार हैं। संगीत जगत में लंबे समय से रह रहे 27 वर्षीय रफ्तार को लगता है कि सोलो कलाकार के तौर पर करियर की शुरूआत के लिए यह गीत मील का पत्थर साबित होगा।
रफ्तार लोकप्रिय संगीत बैंड आरडीबी के साथ काम कर चुके हैं।